देखें- कितनी बदल गई हैं 'अक्सर' और 'ज़हर' जैसी फिल्मों में दिखने वाली एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी
बॉलीवुड को 'अक्सर' और 'ज़हर' जैसी हिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री उदिता गोस्वामी को तो भूले नहीं होंगे आप. इन दोनों फिल्मों में ये अभिनेत्री इमरान हाशमी के साथ नज़र आईँ थीं और उस दौरान इस जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. कल काफी दिनों ये अभिनेत्री फिल्म 'हॉफ गर्लफ्रेंड' के ट्रेलर लॉन्च पर दिखीं. इसी दौरान की कुछ तस्वीरें हम आपको तस्वीरें दिखा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App33 साल की ये अभिनेत्री बॉलीवुड में फिल्म 'पाप', 'दिल दिया है', 'अगर', 'किससे प्यार करूं', 'अपार्टमेंट' जैसी फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुकी हैं.
बता दें कि 'हॉफ गर्लफ्रेंड' को उदिता गोस्वामी के पति मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. इस अभिनेत्री ने 2013 में मोहित सूरी से शादी रचा ली थी.
(Photo: Instagram)
इस ट्रेलर लॉन्च पर मोहित सूरी भी मौजूद थे हालांकि इन दोनों की एक साथ तस्वीरें नहीं नज़र आईं.
(Photo: Solaris)
यहां पर उदिता हॉट पैंट और ब्लैक टॉप पहने नज़र आईं.
White ड्रेस में उदिता की बेटी बहुत ही क्यूट लग रही थी.
इस ट्रेलर लॉन्च पर ये अभिनेत्री अपनी बेटी देवी के साथ कुछ इस अंदाज में नज़र आईँ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -