एक्सप्लोरर
Photos: श्रद्धा नहीं बन पाईं मिस यूनिवर्स लेकिन बेहद खास है उनकी पर्सनल लाइफ, पढ़ें यहां

1/7

श्रद्धा मुख्यत: चेन्नेई की एक मॉडल हैं और उनकी पढ़ाई नासिक के देवलाली आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई है.
2/7

मिस यूनिवर्स की रेस में भारत की ओर से भाग लेने पहुंची श्रद्धा शशिधर इस रेस से बाहर हो गई हैं और दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने यह खिताब अपने नाम कर लिया.
3/7

श्रद्धा ने मुंबई के सोफिया कॉलेज फॉर वुमेन से ग्रेजुएशन की है. उन्होंने वहां से मास मीडिया में डिग्री की है.
4/7

श्रद्धा सिर्फ एक ब्राइट स्टूडेंट ही नहीं बल्कि वो एक अच्छी धावक भी हैं, साथ ही वो एक नेशनल लेवल की बॉस्केटबॉल प्लेयर भी रही हैं.
5/7

स्पोर्ट्स के अलावा श्रद्धा शशिधर एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं, और ट्रैवलिंग का भी खासा शौक रखती हैं.
6/7

उनके हाथ से भले ही मिस यूनिवर्स का खिताब फिसल गया हो, लेकिन देश में होने वाले कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में वो जीत अपने नाम कर चुकीं हैं. जिनमें यामाहा फसिनो मिस डिवा 2017 और मिस (द ग्रेट पेजेंट कम्युनिटी) दक्षिण 2017 का खिताब शामिल है.
7/7

श्रद्धा शशिधर भले ही मिस यूनिवर्स का खिताब भारत को न दिला पाईं हो लेकिन उन्होंने भारत को प्रतिनिधित्व बखूबी किया.
Published at : 27 Nov 2017 05:13 PM (IST)
Tags :
Miss Universe 2017और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion