आलिया के साथ इमोशनल सीन की शूटिंग के वक्त DRUNK थे वरूण धवन!
अगर आपको लगता है कि वरूण धवन ने ऐसा पहली बार किया है तो आप गलत हैं. इससे पहले भी 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' की शूटिंक के वक्त भी एक इमोशनल सीन की शूटिंग के दौरान भी ये अभिनेता ड्रंक थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और वरूण धवन पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की शूटिंग कर रहे हैं.
ऐसी खबरें हैं कि इस फिल्म में एक इमोशनल सीन को शूट करने से पहले वरूण धवन को शराब पीनी पड़ी.
इन दिनों आलिया और वरूण अपनी इस फिल्म की शूटिंग कोटा में कर रहे हैं. जिसकी कुछ ऑन लोकेशन शूट की तस्वीरें हमने आपको दिखाई थीं. आगे देखिए और भी तस्वीरें
दरअसल, इस सीन की शूटिंग 11 सितंबर को हुई है जिसमें वरूण धवन को ड्रंक दिखना था. इस सीन को परफेक्ट बनाने के लिए वरूण ने थोड़ी सी पी ली.
हालांकि सीन खत्म होने के बाद वरूण पर ड्रींक का असर था और घंटो तक सोए रहे. वरूण ने भी बाद में इस बारे में बताया, 'मैंने थोड़ी सी पी थी क्योंकि उस सीन में उसकी जरूरत थी. कुछ देर के लिए मैं नशे में था लेकिन सब ठीक था.'
बॉलीवुड में लाइफ में छपी खबर के मुताबिक उनके एक सूत्र ने बताया, 'वरूण धवन को थोड़ी सी नीट पीनी पड़ी. और ये आइडिया काम भी कर गया और सीन की बहुत अच्छे से शूटिंग हो गई. यहां तक कि डायरेक्टर शशांक खेतान ने भी वरूण की एक्टिंग को सराहा. वरूण को पता था कि बिना पिए वो ऐसे सीन्स को नहीं कर सकते हैं.'
इन दिनों आलिया और वरूण अपनी इस फिल्म की शूटिंग कोटा में कर रहे हैं. जिसकी कुछ ऑन लोकेशन शूट की तस्वीरें हमने आपको दिखाई थीं. आगे देखिए और भी तस्वीरें
ये फिल्म फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -