मशहूर अदाकारा शम्मी को श्रद्धांजलि देने आशा पारेख, फराह खान, बोमन ईरानी, सहित कई बड़े सितारे पहुंचे
200 से अधिक फिल्मों और टेलीविजन पर प्रसारित होने वाली कुछ लोकप्रिय धारावाहिकों में काम करने वाली मशहूर अभिनेत्री शम्मी का लंबी बीमारी के बाद 89 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया. अंतिम संस्कार से पहले उन्हें श्रद्धांजलि देने फराह खान, बोमन ईरानी और आशा पारेख जैसी कई हस्तियां पहुंचीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनेत्री आशा पारेख श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचीं. (Fotocorp)
सुशांत सिंह भी पहुंचे. (Fotocorp)
फरीदा जलाल भी नज़र आईं. (Fotocorp)
जानी मानी डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान और बोमन ईरानी भी पहुंचे. (Fotocorp)
नील दत्त की बेटी और कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त भी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचीं. (Fotocorp)
आपको बता दें कि एक पारसी परिवार में जन्मी शम्मी का नाम नरगिस रबादी था. उन्होंने‘ उस्ताद पेड्रो’ , ‘ भाई- बहन’, ‘ दिल अपना और प्रीत परायी’, ‘ हाफ टिकट’, ‘ जब जब फूल खिले’, ‘ इत्तेफाक’, ‘ द बर्निंग ट्रेन’, ‘ कुदरत’, ‘ आवारा बाप’, ‘ स्वर्ग’, ‘ शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी’ और अन्य फिल्मों में काम किया था. (Fotocorp)
उन्होंने‘ देख भाई देख’, ‘ जबान संभाल के’, ‘ श्रीमान श्रीमति’, ‘ कभी ये कभी वो’ और‘ फिल्मी चक्कर’ जैसे कुछ लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में भी काम किया था. शम्मी ने फिल्म निर्माता- निर्देशक सुल्तान अहमद से शादी की थी लेकिन सात साल साथ रहने के बाद उन्होंने तलाक ले लिया. (Fotocorp)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -