फेरारी कार देख एक्साइटेड हुए सलमान खान, 15 साल का यह लड़का है कार का मालिक
चलते-चलते आपको बता दें कि फिल्म 'टाइगर जिन्दा है' साल 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है. यह सिनेमाघरों में दिसंबर 2017 में रिलीज होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौरतलब है कि हाल में ही आई सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता नहीं मिली है, इसलिए सलमान को ‘टाइगर जिन्दा है’ से काफी उम्मीदें हैं.
खबरों के मुताबिक सलमान ने बिजी शेड्यूल होने के बावजूद दोस्त शाहरुख की फिल्म में कैमियो के लिए वक्त निकाला था. जिसके बाद शाहरुख सलमान से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने 'दबंग खान' को एक नई लग्जरी कार गिफ्ट कर दी थी.
सलमान खान खुद गाड़ियों के शौकीन हैं और उनके पास एक से बढ़कर लग्जरी गाड़ियां है. हाल ही में ऐसी खबरें आई थी सुपरस्टार शाहरुख खान ने सलमान को एक मर्सिडीज कार गिफ्ट में दिया था.
बता दें कि 15 साल का यह सुपर रीच लड़का राशेद बेल्हसा फेरारी कारों के लिमिटेड वर्जन सीरीज का मालिक है. उसने फेरारी कार को अपने लिए कस्टमाइज्ड भी करा रखा है.
वीडियो देखते हुए सलमान राशेद को कहते हैं कि तुम पर गर्व है और तुम्हें बहुत दूर तक जाना है.
राशेद ने एक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिख रहा है कि इस सुपर रीच ब्वॉय के कस्टमाइज्ड कार को देखकर सलमान एक्साइटेड हो जाते हैं. वे कार को काफी ध्यान से देखते हुए उसे पास जाकर टच करते हुए दिखते हैं. @beingsalmankhan checking out my new car ????????????❤️#ferrari#salmankhan#india#bollywood#mumbai#supreme A post shared by Rashed Belhasa Aka-Money Kicks (@rsbelhasa) on Aug 12, 2017 at 8:37am PDT
राशेद ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान बड़े आराम से सोफे पर बैठकर राशेद के नई फेरारी का वीडियो मोबाइल में देख रहे हैं. @beingsalmankhan checking my out my new video of my new Ferrari ????????????❤️#bollywood#india#mumbai#indian#mydubai#salmankhan#moneykicks A post shared by Rashed Belhasa Aka-Money Kicks (@rsbelhasa) on Aug 9, 2017 at 7:37am PDT
बता दें कि सलमान इस फिल्म की शूटिंग के लिए अभी अबू धाबी में ही मौजूद है. इस दौरान उन्होंने तमाम व्यस्तताओं के बीच समय निकालते हुए वहां के एक सुपर-रीच लड़के से मुलाकात की.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अभी अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिन्दा हैं’ की शूटिंग में बिजी हैं. अली अब्बास के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म शूटिंग के अपने अन्तिम चरण में है. आगे वीडियो में देखें फेरारी को देख कैसे एक्साइटेड हुए सलमान खान...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -