मां बनने के 46 दिन बाद ही रैंप पर उतरीं करीना कपूर, Showstopper बन बिखेरा जलवा
(Solaris Images)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App(Solaris Images)
(Solaris Images)
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने बेटे को जन्म देने के सिर्फ 45 दिनों बाद लैक्मे फैशन वीक शो के समापन समारोह में रैंप पर उतर कर अपना जलवा बिखेरा.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Solaris Images)
(Solaris Images)
वह रैंप पर डिजाइनर अनिता डोंगरे की डिजाइन की गई परिधान में नजर आईं.
(Solaris Images)
करीना ने पिछले वर्ष दिसंबर में अपने बेटे तैमूर अली खान पटौदी को जन्म दिया था.
करीना ने कहा, ‘‘मैं अपने बेटे को जन्म देने के सिर्फ 45 दिनों के बाद रैंप पर चल रही हूं. मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना कोई बड़ी बात है. जब मुझे इसके लिए संपर्क किया गया था तब मैं खुश हुई थी.’’
(Solaris Images)
(Solaris Images)
उन्होंने कहा कि जब उनसे शो का शो स्टॉपर बनने के लिए संपर्क किया गया, तब उन्हें खुशी हुई थी.
(Solaris Images)
(Solaris Images)
आगे देखिए कुछ और भी तस्वीरें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -