#MeToo: हाई कोर्ट पहुंचे विकास बहल, आगे की कार्रवाई से महिला ने किया इंकार
विकास पर आरोप लगाने वाली महिला का कहना है, मैं कानूनी कार्रवाई में लिप्त नहीं होना चाहती हूं इसलिए कोई एफिडेविट फाइल नहीं करूंगी. सिर्फ एक बयान जारी करूंगी. (Photo: Fotocorp)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीड़िता कोर्ट में नहीं पहुंची लेकिन उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि वह अब न तो इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती हैं और न ही विकास के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं. (Photo: Fotocorp)
कोर्ट ने पीड़िता, विकास बहल, अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को शुक्रवार को समन किया था. (Photo: Fotocorp)
कोर्ट को महिला की वकील ने बताया कि उनका कहना है, मैं बहुत कुछ सह चुकी हूं और मैं आज तीन साल बाद भी इस शख्स की वजह से परेशान हो रही हूं. (Photo: Fotocorp)
यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे फिल्म मेकर विकास बहल शुक्रवार को हाई कोर्ट में पेश हुए. बता दें कि इस मामले में कोर्ट आरोप लगाने वाली महिला का पक्ष सुनना चाहता था जिसके लिए उन्हें समन किया किया गया था. (Photo: Fotocorp)
बड़ी बात ये है कि विकास तो कोर्ट पहुंचे लेकिन उनपर आरोप लगाने वाली महिला कोर्ट नहीं पहुंची. (Photo: Fotocorp)
अनुराग और विक्रमादित्य ने विकास बहल के खिलाफ बयान दिया था और प्रोडक्शन हाउस फैंटम को खत्म कर दिया था. (Photo: Fotocorp)
पीड़िता ने अपने आरोप में यह भी कहा था कि उन्होंने अनुराग से शिकायत की थी लेकिन उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया था. हफिंगटन पोस्ट से बातचीत में अनुराग ने इस पर सफाई भी दी थी. (Photo: Fotocorp)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -