एक साल के होने वाले हैं करीना के छोटे नवाब, देखें क्यूट तैमूर की खास तस्वीरें
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के छोटे नवाब यानी की तैमूर एक साल के होने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरीना कपूर की प्रेग्नेंसी के समय से ही मीडिया की नजरें तैमूर औऱ स्टार मम्मी करीना पर रहती थी.
कुछ समय पहले ही सैफ और करीना तैमूर को स्वीट्जरलैंड की ट्रिप पर लेकर गए थे.
बचपन से ही तैमूर सैट्स पर जाने लगा है और वहां भी मम्मी करीना से ज्यादा फैन तैमूर के नजर आते हैं.
अब भला इतने क्यूट बच्चे को देखकर कौन उसका फैन नही होगा.
तैमूर की ब्लू आईज और क्यूट लुक्स देखने के लिए फैंस ही नहीं बल्कि मीडिया वाले भी बेकरार रहते हैं.
वहीं, करीना ही नहीं डेडी सैफ अली खान भी अक्सर अपने छोटे नवाब के साथ खेलते नजर आ जाते हैं. ये तस्वीर तैमूर की पहली दीवाली की है जिसमें वो पापा सैफ के साथ बैठे कैंडल को हैरानी से देखते नजर आ रहे हैं.
बाकी स्टार्स की तरह करीना अपने लाडले को कैमरे से छिपाती नहीं है, बल्कि वो हर मौके पर उसे अपने साथ लेकर मीडिया के सामने आती हैं.
तैमूर जन्म के बाद ही नहीं बल्कि जन्म के पहले से ही सुर्खियों में हैं.
मामा रणबीर के साथ भी तैमूर खूब मस्ती करता है. Photo credit : Instagram
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -