Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'फैन', 'सैरट', 'सुल्तान', 'एयरलिफ्ट' को पछाड़ ऑस्कर में नॉमिनेट 'विसारानाई'
आपको बता दें कि यह भारत की ओर से ऑस्कर में भेजी जाने वाली ये नवीं तमिल फिल्म है. इसके पहले कमल हासन की साल 2000 में आई तमिल फिल्म ‘हे राम’ को नामित किया गया था. पिछले साल मराठी फिल्म ‘कोर्ट’ को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था. इससे पहले ‘सलाम बंबे’, ‘मदर इंडिया’ और ‘लगान’ फिल्म इस कैटगरी में नॉमिनेट हो चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फिल्म के प्रोड्यूसर तमिल सुपरस्टार धनुष हैं. धनुष ने इस फिल्म को अपनी कंपनी वुंडरबार फिल्म्स द्वारा रिलीज किया है.वेत्रिमारन इसके लेखक और निर्देशक हैं. फिल्म में दिनेश रवि, समुतिराकनी, अजय घोष, किशोर, आनंदी और आदुकलाम मुरूगदोस मुख्य भूमिकाओं में है.
इस फिल्म के डायरेक्टर वेत्रिमारन हैं. आपको बता रहे हैं कि इस फिल्म के बारे में वो दस बातें जो हर किसी को जाननी चाहिए. ये ऑटो रिक्शा चालक से लेखक बने एम चंद्रकुमार के नॉवेल ‘लॉक अप’ पर आधारित है. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने इसे विश्व की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक बताया है.
‘विसारनाई’ पुलिस की बर्बरता, भ्रष्टाचार और अन्याय को दिखाती है. फिल्म में चार मजदूरों की कहानी को दिखाया गया है जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर लेती है औऱ उसके बाद शुरू होता है लॉक अप में पुलिस का बेरहमऔर क्रूर रवैया.
इस फिल्म को 63वें फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फीचर फिल्म सहित तीन कैटेगरी में अवॉर्ड मिल चुका है. इस फिल्म में पुलिस का किरदार निभाने वाले एक्टर समुथीकारानी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. एडिटिंग के लिए भी फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.
2015 में 72वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर किया गया था जहां पर इसने एमनेस्टी इंटरनेशनल इटैलिया अवॉर्ड भी जीता.
इस फिल्म के इंटरनेशनल वर्जन में कोई म्यूजिक नहीं बल्कि है बल्कि जो सिनेमाघरों में रिलीज होगी उसमें गाने भी होंगे. ये फिल्म जल्द ही तेलुगू में ‘विचाराना’ नाम से रिलीज होगी.
नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'विसारानाई' को भारत की ओर से विदेशी भाषा फिल्म की कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड 2017 के लिए चुना गया है. इस फिल्म को 29 फिल्मों में से चुना गया है जिसमें ‘उड़ता पंजाब’, ‘तिथि’, ‘सैरट’, ‘नीरजा’, शाहरूख खान की ‘फैन’, सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ और अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -