हिंदी न्यूज़बॉलीवुडविवेक ओबेरॉय ने घर पर किया बप्पा का स्वागत, यहां देखिए सबसे पहली तस्वीरें
विवेक ओबेरॉय ने घर पर किया बप्पा का स्वागत, यहां देखिए सबसे पहली तस्वीरें
By : एबीपी न्यूज़ | Updated at : 02 Sep 2019 11:52 AM (IST)
1/9
सोशल मीडिया पर विवेक की ये सबसे पहली तस्वीर बप्पा के साथ सामने आई है. (Photo Credit- Instagram)
2/9
यहां पूजा की थाली से उन्होंने बप्पा का घर में स्वागत किया. (Photo Credit: Manav Manglani)
3/9
वर्क फ्रंट की बात करें तो विवेक आखिरी बार फिल्म 'पीएम मोदी' में दिखाई दिए थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
4/9
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था. (Photo Credit: Manav Manglani)
5/9
इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी की भूमिका अदा की थी. (Photo Credit: Manav Manglani)
6/9
गाड़ी से उतरकर विवेक जैसे ही घर के दरवाजे पर गणेश जी को लेकर गए वहीं स्वागत के लिए उनकी पत्नी मौजूद थी. (Photo Credit: Manav Manglani)
7/9
गणेश जी की प्रतिमा से विवेक ने ये कपड़ा घर के अंदर स्थापना के वक्त हटाया. (Photo Credit: Manav Manglani)
8/9
विवेक बप्पा के लाल रंग के कपड़े से ढंक कर गाड़ी अपने घर लेकर आए. (Photo Credit: Manav Manglani)
9/9
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय गणेशोत्सव के लिए गणपति को अपने घर ले आए हैं. घर पर गणपति का स्वागत करते विवेक की कुछ खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)