'लिपलॉक' सीन्स के अलावा भी बहुत कुछ HOT है 'बेफिक्रे' के ट्रेलर में, देखिए
फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'बेफिक्रे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को कल शाम एफिल टावर पर रिलीज किया गया. नीचे क्लिक करके देखें ट्रेलर
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्रेलर से पता चलता है कि इसमें ऐसे दो लोगों की लव स्टोरी दिखाई गई है जिन्हें 'आई लव यू' बोलना पसंद नहीं है.
'बेफिक्रे' के लिप-लॉक सीन की भरमार है. ये गिन पाना मुश्किल है कि ऐसे कितने सीन्स हैं इस फिल्म में. जैसा कि पोस्टर में पहले ही दिख चुका है.
इस फिल्म के साथ आदित्य चोपड़ा आठ साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2008 की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' का निर्देशन किया था.
नीचे क्लिक करके देखें ट्रेलर
यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होगी.
किसिंग सीन के बारे में रणवीर सिंह ने खुद ही बताते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, हां, इसमें कई किसिंग सीन हैं. मैं क्या कहूं! इसमें कई बार किस सीन करना पड़ा.
इसमें अभिनेता रनवीर सिंह और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
इन्हें लगता है कि ऐसा करने से प्यार और मस्ती खत्म हो जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -