....जब एक ही साल में श्रीदेवी ने कीं 13 फिल्में
उसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘नगीना’ में उनके नागिन के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 1986 में श्रीदेवी की रिलीज हुई फिल्म ‘तेरी-मेरी दुश्मनी’ ने बॉक्स ऑफिस बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस फिल्म का गाना ‘हर किसी को नहीं मिलता प्यार जिंदगी में’ लोगों की जबान पर चढ़ गया.
श्रीदेवी ने तेलुगू सिनेमा में साल 1982 में एक के बाद एक 13 फिल्में कीं. बाद में बॉलीवुड में इन फिल्मों में कुछ का रिमेक भी बना.
श्रीदेवी ने तेलुगू सिनेमा में एक साल के अंदर 13 से ज्यादा फिल्में की.
हिंदी सिनेमा में श्रीदेवी ने एक साल में 10 से ज्यादा फिल्में की. श्रीदेवी की साल 1986 में कुल 10 फिल्में रिलीज हुई.
आदी विशनुलू, त्रिशूलम लक्ष्मी, अंडागड़ू हेमा, अनुराग देवता, रूपा देवी, बंगारू भूमीं पदमा, बंगारू कोडूकू, बोबली पूली विजाया, जस्टिस चौधरी, बंगारू कनुका रूपा, वैय्यारी भामलू वैगालामारी और प्रेमा नाक्षत्रम जैसी फिल्मों में श्रीदेवी ने साल 1982 में काम किया.
बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी का आज अंतिम संस्कार किया गया. अपनी बहतरीन अदाकारी और दमदार एक्टिंग के लिए बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार को दुनिया कभी भुला नहीं पाएगी.
बता दें कि ‘चांदनी’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी का करियर 80 से 90 के दशक में हिंदी सिनेमा में अपने चरम पर रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -