Women's Day: ये हैं बॉलीवुड की सुपर वूमन और उनकी सुपरहिट फिल्में
शूजित सरकार की फिल्म 'पिंक' आज के दौर की सबसे सशक्त फिल्म कही जाए तो गलत नहीं होगा. फिल्म में महिलाओं और पुरुषों के उस रूप को दिखाया है जिसे आज की युवा और आधुनिक पीढ़ी मानती नहीं. आज भी महिलाओँ के साथ हुए किसी भी दुर्व्यवहार के लिए स्वयं महिलाओँ को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है. इस फिल्म में शूजित ने सवाल उठाया है आखिर महिला की न का मतलब भी न ही होता है. इस शब्द के लिए कोई और पर्याय नहीं है. आज हमेँ अपनी बेटियों नहीं बल्कि बेटों को तमीज सिखाने की जरूरत है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी और अंगद बेदी मुख्य भूमिका में थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज महिला दिवस है और इस मौके पर हर कोई महिलाओं को थोड़ा स्पेशल बनाना चाहता है. अब इतने बड़े दिन को लेकर हमारा बॉलीवुड भी कहां पीछे रहने वाला है भला, कहते हैं कि फिल्में समाज का आइना होती हैं. इसलिए इस खास मौके पर हम आपको कुछ उन चुनिंदा फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो वुमन एंपावरमेंट की बात करती हैं और उसे बढ़ावा देती हैं.
इसी साल विकास बहल की फिल्म 'क्वीन' भी बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की पर आधारित थी जिसका घरेलू होना ही उसके लिए अभिशाप बन जाता है और उसका मंगेतर शादी से ठीक पहले शादी तोड़ देता है. ऐसे में कैसे लड़की और उसका परिवार स्ट्रगल करता है. फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में थी और राजकुमार राव भी अहम भूमिका में नजर आए थे.
अजय देवगन व सहयोगियों द्वारा निर्मित फिल्म 'पार्च्ड' एक ऐसी फिल्म है जो हमारे समाज की आंखों पर बंधी पट्टी को खोलने का काम करती है. यूं तो हम काफी आगे निकल आए हैं और ये गलत फहमी पाल बैठे हैं कि बहुत ज्यादा नारी सश्क्तिकरण हो रहा है. लेकिन हमारे ही देश के दूर दराज के इलाकों में महिलाओं की क्या स्थिति है ये फिल्म इसे बेहद बेहतरीन तरीके से दर्शाती है.
2016 में आई अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' ने सभी का दिल जीत लिया था. फिल्म की कहानी एक ऐसी सिंगल मदर और उसकी बेटी पर आधारित है. फिल्म में बेटी मैथ्स से दूर भागती है और पढ़ाई की अहमियत समझाने और मोटिवेट करने के लिए उसकी मां भी स्कूल में एडमिशन ले लेती है. फिल्म में स्वरा भास्कर के काम की जमकर तारीफ हुई थी.
एयर होस्टेस नीरजा भनोट की असल कहानी पर आधारित निर्देशक राम माधवानी की इस फिल्म ने भी दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी. फिल्म में नीरजा भनोट का किरदार सोनम कपूर ने निभाया था जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. ये फिल्म भी औरत की उस छुपी हुई ताकत की बात करती है जिसे अक्सर वो खुद ही नहीं समझ पाती.
पिछले साल यानी 2017 में रिलीज हुई दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपना बदला खुद लेती है. हमारे कानून में कई कमियां हैं जिसका फायदा उठाकर अपराधी सजा से बच जाते हैं. ऐसा ही श्रीदेवी की सौतेली बेटी के साथ होता है. श्रीदेवी की बेटी का बलात्कार करने वाले कोर्ट से बरी कर दिए जाते हैं जिसके बाद वो खुद अपनी बेटी के लिए इंसाफ लेने की ठानती है.
सुजॉय घोष की फिल्म 'कहानी' साल 2012 में रिलीज हुई. ये फिल्म एक ऐसी सश्क्त महिला की कहानी पर आधारित है जो बड़ी ही हिम्मत और समझदारी से अपने पति की मौत का न सिर्फ बदला लेती है बल्कि सिस्टम में फैली गंदगी और अपने पति के अधूरे काम को भी पूरा करती है. इस फिल्म के लिए विद्दा बालन को दर्शकों का खूब प्यार मिला.
साल 2014 में इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म 'हाइवे' ने एक ऐसे मसले को उठाया जो हम और आप कभी-कभी खुद से साझा करने में भी हिचकते हैं. बचपन में बच्चे शोषण का अर्थ नहीं समझते, ऐसे में कई बार आपके ही आस-पास के लोग उनकी इस मासूमियत का फायदा उठाने लगते हैं. हमारे समाज के इस बेहद काले सच को इम्तियाज अली ने बड़ी ही शालीनता से उठाया था. इस फिल्म में आलिया भट्ट के अभिनय की भी जमकर तारीफ हुई थी. आलिया के साथ इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिका में थे.
साल 2012 में आई दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' की भी जमकर तारीफ हुई. ये फिल्म एक ऐसी मां की कहानी पर आधारित है जो अपने एडवांस बच्चों से थोड़ा पिछड़ जाती है और इसमें सबसे बड़ा रोड़ा उसके आगे आता है इंग्लिश भाषा का. वो किस तरह अपनी इस अड़चन पर पार पाती है ये कहानी इसी पर आधारित है.
साल 2015 में निर्देशक पान नलिनी की फिल्म 'यंग इंडियन गॉडेस' एक ऐसी फिल्म है जिसमें आज की महिला, उसकी चुनौतियों और उसके समाधान पर बात करती है. फिल्म 5 दोस्तों की कहानी है और ये सभी दोस्त लड़कियां हैं. फिल्म की कहानी गोवा की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -