Year Ender 2018: सोनम, हिमेश से लेकर दीपिका और प्रियंका तक, इस साल इन सितारों ने बसाया अपना घर
मसान और हरामखोर जैसी फिल्मों से मशहूर हुईं अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी भी इस साल शादी के बंधन में बंध गईं. उन्होंने 33 साल की उम्र में रैपर चैतन्या शर्मा के साथ सात फेरे लिए. दोनों की शादी गोवा में हुई. श्वेता और चैतन्या एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रह थे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनेता और मॉडल मोहित मारवाह ने फैशन स्टाइलिस्ट अंतरा मोतीवाला से 21 फरवरी को शादी रचाई. ये शादी यूएई में हुई थी. शादी में अनिल कपूर, बोनी कपूर और श्रीदेवी समेत पूरा परिवार शामिल हुआ था. मोहित, अनिल और बोनी कपूर की बहन रीना मारवाह के बेटे हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे अभिनेता महाक्षय चक्रवर्ती ने अभिनेत्री मदालसा शर्मा से शादी रचाई. उनकी शादी 10 जुलाई को हुई. मदालसा तेलुगू और तमिल फिल्मों के अलावा हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. जबकि मिमोह के नाम से मशहूर महाक्षय ने साल 2008 में फिल्म ‘जिमी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
कहते हैं शादी एक ऐसा लड्डू है, जिसे खाने वाला भी पछताता है और नहीं खाने वाला भी. शायद यही वजह है कि ज्यादातर लोग इसे खाने के बाद पछताना ज्यादा बेहतर समझते हैं. खैर, ये तो महज़ कहावत है. हकीकत तो बस वही जानता है, जो शादी के बंधन में बंध चुका है. इस साल हिंदी सिनेमा के कई सितारों ने शादी के लड्डू को चखा, हालांकि अब तक सभी सितारे इस लड्डू को खाकर बेहद खुश ही हैं. किसी ने भी पछतावे के संकेत नहीं दिए हैं. इस साल शादी का सिलसिला फरवरी में अभिनेता मोहित मारवाह और अंतरा मोतिवाला से शुरू हुआ और प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास पर दिसंबर में खत्म हुआ. इन दोनों की शादियों के बीच कई और सितारों ने भी अपना घर बसाया. आगे उन सितारों की पूरी फेहरिस्त है, जिन्होंने साल 2018 में शादी की है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
अभिनेत्री नेहा धूपिया और अभिनेता अंगद बेदी ने 10 मई को अचानक एक दूजे से शादी कर ली. शादी के बाद दोनों की तस्वीरें सामने आईं, तब फैंस को इस खबर का पता चला. दोनों सितारे एक दूसरे को काफी दिनों से डेट कर रहे थे. नेहा और अंगद को हाल ही में एक बेटी भी हुई है, जिसका नाम इन्होंने मेहर रखा है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
14 नवंबर को कोंकणी और 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाज के साथ दोनों एक दूजे के हुए. इस शादी में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. बाद में भारत आकर दीपिका-रणवीर ने कई रिसेप्शन्स रखे थे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस साल जिस सितारे की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था वो थी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी. 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले महीने 14 और 15 नवंबर को दोनों ने इटली में शादी रचाई. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
टीवी सीरियल से फिल्मों तक का सफर तय करने वाले अभिनेता सुमित व्यास ने इस साल 15 सितंबर को छोटे परदे की मशहूर अभिनेत्री एकता कौल से शादी की. सुमित हाल ही में फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में करीना कपूर खान के अपोज़िट नज़र आए थे. दोनों ने जम्मू में एक निजी समारोह में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
तेरी गलियां और सुन रहा है ना तू जैसे यादगार गानों को अपनी आवाज़ देने वाले सिंगर अंकित तिवारी ने भी इस साल शादी रचा ली. उन्होंने कानपुर में एक पारिवारिक फंकशन में पल्लवी शुकला से 23 फरवरी को शादी की. पल्लवी एक मेकैनिकल इंजीनियर हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
साउथ की मशहूर अभिनेत्री और कई हिंदी फिल्मों में नज़र आ चुकीं श्रिया सरन ने भी इस साल अपना घर बसा लिया. उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड आंद्रे कोश्चीव (Andrei Koscheev) से 12 मार्च को हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रिया की शादी काफी प्राइवेट थी. रिश्तेदारों के अलावा उनकी शादी में मनोज बाजपेयी और शबाना आज़मी जैसे करीबी ही शामिल हुए थे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
मशहूर मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन ने इस साल 53 साल की उम्र में दोबारा शादी की. इस बार उन्होंने 28 साल की अंकिता कंवर से शादी रचाई है. अंकिता एक एयर होस्टेस हैं. आपको बता दें कि मिलिंद और अंकिता ने अलीबाग में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस साल मई के महीने में बॉलीवुड में कई शादियां हुईं, जिनमें से एक हिमेश रेशमिया और सोनिया कपूर की थी. साल 2017 में अपनी पहली पत्नी कोमल को तलाक देने के बाद हिमेश ने 12 मई 2018 को सोनिया से शादी कर ली. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
अनिल कपूर की बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी इसी साल 8 मई को 33 साल की उम्र में अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की. आनंद एक बिज़नेसमैन हैं. इनकी शादी मुंबई में अनिल कपूर के घर पर हुई. शादी में कई सितारे शामिल हुए थे. बता दें कि सोनम और आनंद एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
1 दिसंबर को ईसाई रीति रिवाज और 2 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी हुई. जोधपुर के मशहूर उमेद भवन पैलेस में हुई इस शादी में परिवार के अलावा कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
दीपिका-रणवीर के बाद प्रियंका चोपड़ा भी साल के आखिर में शादी के बंधन में बंध गईं. प्रियंका ने अमेरिकन सिंगर और एक्टर निक जोनास के साथ जोधपुर में शादी रचाई. इनकी शादी भी दो रीति रिवाजों के साथ हुई. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -