Year Ender: करीना-सैफ ही नहीं साल 2016 में ये मशहूर सितारे भी बनें मम्मी-डैडी
करीना कपूर मां बनने के बाद से सुर्खियों में छाई हुई हैं. करीना ने 20 दिसंबर को तैमूर अली खान पटौदी के रूप में बेटे को जन्म दिया. तैमूर के आने के साथ ही सोशल मीडिया पर सैफ और करीना को बधाई देने वालों की बाढ़ सी आ गई है. ऐसा नहीं है कि इस साल सिर्फ करीना ही मां बनने के बाद सुर्खियों में आईं. बल्कि करीना-सैफ के अलावा कई सितारे मम्मी-डैडी बनें. आज हम आपको Year Ender में बताएंगे उन स्टार्स के बारे में जो इस साल मम्मी-डैडी बनें....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टर, कॉमेडियन और एंकर मनीष पॉल दूसरी बार पिता बनें हैं. मनीष की पत्नी संयुक्ता ने बेटे को जन्म दिया. मनीष और संयुक्ता को 4 साल की बेटी भी है.
अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने 27 नवंबर को बेटे को जन्म दिया. उन्होंने बेटे का नाम रेयांश रखा है. श्वेता ने तीन साल के रिलेशन के बाद 2013 में अभिनव कोहली से शादी की थी. आपको बता दें कि श्वेता दूसरी बार मां बनीं. इससे पहले उन्होंने राजा चौधरी से शादी की थी. राजा और श्वेता की एक बेटी-पलक है.
सुपरस्टार सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता खान शर्मा ने इस साल लड़के को जन्म दिया. अर्पिता ने अपने बेटे का नाम आहिल रखा. अर्पिता के मां बनने पर पूरा परिवार बेहद खुश था. आए दिन मामा सलमान और भांजे आहिल की तस्वीरें अर्पिता अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करती रहती हैं.
फिल्म अभिनेता तुषार कपूर बिना शादी किए हुए ही इस साल पापा बने थे. तुषार की अभी शादी नहीं हुई है और वे ‘लक्ष्य’ के पिता बन गए. ऐसा संभव हो पाया था व्रिटो फर्टीलाईजेशन (आईवीएफ) और किराए की कोख के जरिए.
क्रिकेटर हरभजन सिंह और अभिनेत्री गीता बसरा के घर इस साल नन्हीं परी ने जन्म लिया. गीता ने लंदन में बेटी को जन्म दिया.
बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के घर लड़का हुआ. रितेश और जेनेलिया को रियान के रूप में पहले से ही एक बेटा है.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के घर इस साल नन्हीं परी के रूप मीशा आईं. मीरा राजपूत ने 26 अगस्त को रात 8 बजे खार हिन्दूजा अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था. शाहिद ने ट्वीट कर बेटी का नाम सार्वजनिक किया था. ‘हैदर’ एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी पिछले साल 7 जुलाई को हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -