एक्सप्लोरर
YEAR ENDER: सितारे जो साल 2016 में दुनिया को कह गए अलविदा...
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/17205250/Pratyusha1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/9
![साई प्रशांत: तमिल के लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता साई प्रशांत ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस का कहना था कि प्रशांत ने पेय पदार्थ में जहर मिलाकर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. साई प्रशांत ने ‘अन्नामलाई’, ‘सेल्वी’, ‘अरासी’ जैसे धारावाहिकों में काम किया था. उन्होंने ‘नेरम’, ‘तेगीडी’ और ‘वाडाकरी’ जैसी कुछ तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया था. प्रशांत ने वीडियो जॉकी के तौर पर अपने करियर का आगाज किया था और लोकप्रिय शो ‘दिल दिल मनाधिल’ को होस्ट भी किया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/17205348/prasanth.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साई प्रशांत: तमिल के लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता साई प्रशांत ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस का कहना था कि प्रशांत ने पेय पदार्थ में जहर मिलाकर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. साई प्रशांत ने ‘अन्नामलाई’, ‘सेल्वी’, ‘अरासी’ जैसे धारावाहिकों में काम किया था. उन्होंने ‘नेरम’, ‘तेगीडी’ और ‘वाडाकरी’ जैसी कुछ तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया था. प्रशांत ने वीडियो जॉकी के तौर पर अपने करियर का आगाज किया था और लोकप्रिय शो ‘दिल दिल मनाधिल’ को होस्ट भी किया था.
2/9
![रजत बड़जात्या: फिल्मकार सूरज बड़जात्या के चचेरे भाई रजत बड़जात्या का इस साल अगस्त में निधन हो गया था. वह राजश्री मीडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ थे. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था जहां सुपरस्टार सलमान खान फफक-फफक कर रो पड़े थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/17203740/Salman-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रजत बड़जात्या: फिल्मकार सूरज बड़जात्या के चचेरे भाई रजत बड़जात्या का इस साल अगस्त में निधन हो गया था. वह राजश्री मीडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ थे. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था जहां सुपरस्टार सलमान खान फफक-फफक कर रो पड़े थे.
3/9
![साल 2016 खत्म होने के कगार पर है. यह साल किसी के लिए अच्छा रहा तो किसी के लिए बेहद ही खराब. बॉलीवुड और टीवी जगत में भी 2016 में कई घटनाएं हुईं. सिनेजगत से कुछ दिग्गज कलाकारों ने दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. सितारों के अचानक चले जाने से उनके फैंस भी बेहद मायूस दिखे. आज हमको बताएंगे ऐसे ही कलाकारों के बारे में जो इस साल दुनिया छोड़ कर चले गए.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/17203737/Pratyusha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2016 खत्म होने के कगार पर है. यह साल किसी के लिए अच्छा रहा तो किसी के लिए बेहद ही खराब. बॉलीवुड और टीवी जगत में भी 2016 में कई घटनाएं हुईं. सिनेजगत से कुछ दिग्गज कलाकारों ने दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. सितारों के अचानक चले जाने से उनके फैंस भी बेहद मायूस दिखे. आज हमको बताएंगे ऐसे ही कलाकारों के बारे में जो इस साल दुनिया छोड़ कर चले गए.
4/9
![रज्जाक खान: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर रज्जाक खान का इस साल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. रज्जाक खान ने अपनी बेमिसाल अदाकारी और कॉमेडी के नए तर्ज़ और अंदाज़ से बॉलीवुड की अनेक फिल्मों में चार चांद लगाए. रज्जाक खान ने ‘हैलो ब्रदर’, ‘हंगामा’ और ‘हेरा फेरी’ सहित कई सुपरहिट फिल्मों में एक बेहतरीन कॉमेडियन की अमिट छाप छोड़ी. बॉलीवुड उन्हें एक बेहतरीन अभिनेता, शानदार कॉमेडियन के तौर पर जानता हैं, लेकिन उन्हें जानने वाले गोल्डेन भाई के नाम से जानते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/17203719/3114.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रज्जाक खान: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर रज्जाक खान का इस साल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. रज्जाक खान ने अपनी बेमिसाल अदाकारी और कॉमेडी के नए तर्ज़ और अंदाज़ से बॉलीवुड की अनेक फिल्मों में चार चांद लगाए. रज्जाक खान ने ‘हैलो ब्रदर’, ‘हंगामा’ और ‘हेरा फेरी’ सहित कई सुपरहिट फिल्मों में एक बेहतरीन कॉमेडियन की अमिट छाप छोड़ी. बॉलीवुड उन्हें एक बेहतरीन अभिनेता, शानदार कॉमेडियन के तौर पर जानता हैं, लेकिन उन्हें जानने वाले गोल्डेन भाई के नाम से जानते हैं.
5/9
![सुरेश चटवाल: फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सुरेश चटवाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. आपको बता दें कि सब टीवी के सीरियल ‘एफआईआर’ में कमिश्नर के रूप में सुरेश चटवाल ने काफी पॉपुलरिटी हासिल की थी. सुरेश चटवाल ने ‘करण-अर्जुन’, ‘कोयला’ और ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्मों में काम किया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/17203702/Suresh-Chatwal-ok.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुरेश चटवाल: फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सुरेश चटवाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. आपको बता दें कि सब टीवी के सीरियल ‘एफआईआर’ में कमिश्नर के रूप में सुरेश चटवाल ने काफी पॉपुलरिटी हासिल की थी. सुरेश चटवाल ने ‘करण-अर्जुन’, ‘कोयला’ और ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्मों में काम किया था.
6/9
![पत्यूषा बनर्जी: प्रत्यूषा बनर्जी की लाश तकरीबन 8 महीने पहले मुंबई के गोरेगांव के उसके फ्लैट में मिली थी. लाश पंखे से लटक रही थी. मौका-ए-वारदात के निशान और सबूतों के आधार पर पुलिस ने प्रत्यूषा की मौत को खुदकुशी मान कर अपनी जांच आगे बढ़ाई और फिर सवालों के घेरे में आ गया प्रत्यूषा का ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज. फिलहाल राहुल राज जमानत पर रिहा है और मामला अदालत में है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/17203701/sg4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पत्यूषा बनर्जी: प्रत्यूषा बनर्जी की लाश तकरीबन 8 महीने पहले मुंबई के गोरेगांव के उसके फ्लैट में मिली थी. लाश पंखे से लटक रही थी. मौका-ए-वारदात के निशान और सबूतों के आधार पर पुलिस ने प्रत्यूषा की मौत को खुदकुशी मान कर अपनी जांच आगे बढ़ाई और फिर सवालों के घेरे में आ गया प्रत्यूषा का ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज. फिलहाल राहुल राज जमानत पर रिहा है और मामला अदालत में है.
7/9
![राजेश विवेक: सुपरहिट फिल्मों ‘लगान’, ‘स्वदेस’, ‘बैंडिट क्वीन’ समेत अनेक फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर हुए हिंदी फिल्मों के अभिनेता राजेश विवेक का इस साल जनवरी में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/17203659/rc-580x395.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजेश विवेक: सुपरहिट फिल्मों ‘लगान’, ‘स्वदेस’, ‘बैंडिट क्वीन’ समेत अनेक फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर हुए हिंदी फिल्मों के अभिनेता राजेश विवेक का इस साल जनवरी में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
8/9
![मुकेश रावल: रामानन्द सागर की ‘रामायण’ में विभीषण का किरदार निभाने वाले मशहूर गुजराती एक्टर मुकेश रावल की ट्रेन एक्सीडेंट में मौत हो गई. मुंबई के कांदिवली रेलवे ट्रैक के पास उनका शव मिला था. मुकेश रावल कई मशहूर टीवी सीरियल्स में कर चुके थे. वे गुजरात के जाने माने नाट्य कलाकार भी थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/17203657/Mukesh-Rawal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुकेश रावल: रामानन्द सागर की ‘रामायण’ में विभीषण का किरदार निभाने वाले मशहूर गुजराती एक्टर मुकेश रावल की ट्रेन एक्सीडेंट में मौत हो गई. मुंबई के कांदिवली रेलवे ट्रैक के पास उनका शव मिला था. मुकेश रावल कई मशहूर टीवी सीरियल्स में कर चुके थे. वे गुजरात के जाने माने नाट्य कलाकार भी थे.
9/9
![सुलभा देशपांडे: 79 साल की सुलभा देशपांडे का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. हिन्दी सिनेमा में उन्होंने ‘‘भूमिका (1977)’’, ‘‘अरविन्द देसाई की अजीब दास्तान (1978)’’, ‘‘गमन (1978)’’ में यादगार भूमिकाएं निभाई थी. हाल के दिनों में वह गौरी शिन्दे की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में नजर आयी थीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/17203655/341-580x388.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुलभा देशपांडे: 79 साल की सुलभा देशपांडे का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. हिन्दी सिनेमा में उन्होंने ‘‘भूमिका (1977)’’, ‘‘अरविन्द देसाई की अजीब दास्तान (1978)’’, ‘‘गमन (1978)’’ में यादगार भूमिकाएं निभाई थी. हाल के दिनों में वह गौरी शिन्दे की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में नजर आयी थीं.
Published at : 17 Dec 2016 08:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion