YearEnder 2017: शाहरुख खान, कपिल शर्मा से लेकर अजय देवगन तक की फिल्में हुईं फ्लॉप
निर्देशक इम्तियाज़ अली की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ इस साल की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल रही. इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े सितारों ने काम किया बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ भी कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म की लागत करीब 80 करोड़ थी, लेकिन इसकी कुल कमाई करीब 63 पर ही सिमट गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में तीसरा नाम अजय देवगन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘बादशाहो’ का है. खबरों के मुताबिक इस फिल्म का बजट 80 करोड़ से ज्यादा का था, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर करीब 78.02 करोड़ रुपए ही कमा पाई.
एक लंबे अरसे के बाद गोविंदा फिल्म ‘आ गया हीरो’ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आए, लेकिन उनकी ये फिल्म दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींचने में कामयाब नहीं हो पाई. फिल्म केवल 1.30 करोड़ रुपए का ही कारोबार कर सकी.
साल 2017 अब बस चंद दिनों का मेहमान है. कुछ रोज के बाद हम सभी को नए साल का आगाज़ करना है. ऐसे में फिल्मों को शौकीनों को ये जानने की ललक जरूर हो रही होगी कि इस साल बॉलीवुड की किन फिल्मों को दर्शकों ने सराहा और किन फिल्मों को टिकट खिड़की पर लोगों के लिए तरसना पड़ा. आपके इसी डोज को पूरा करने के लिए हम आज बॉलीवुड की उन पांच बड़ी फ्लॉप फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें बड़े सितारे थे फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई..
इस लिस्ट में दूसरा नाम कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ का है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 10 करोड़ रुपए का कारोबार किया जबकि फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ रुपए का था.
चौथी फिल्म जिसने निराश किया वो है संजय दत्त की कमबैक फिल्म ‘भूमि’. इस फिल्म में संजय के अलावा अदिति राव हैदरी भी थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 8.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया था और फ्लॉप साबित हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -