पाकिस्तानी कलाकारों के मुद्दे पर सलमान के बयान का योगी आदित्यनाथ ने किया बचाव
शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि सलीम खान अपने बेटे सलमान खान को घर के अंदर ही रखें. उन्होंने कहा कि वह ज्यादा इसलिए बोलते हैं, क्योंकि उनके परिवार का कोई भी देश के लिए शहीद नहीं हुआ. संजय राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा,जब देश संकट में है और पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की संभावना है तो उनके पिता सलीम खान को चाहिए कि वह उन्हें घर में ही बंद रखें, क्योंकि किसी को नहीं पता कि वह क्या बोलेंगे और अपने पिता का अपमान करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMNS प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, 'अगर सलमान ने बयानबाजी बंद नहीं की तो सलमान की फिल्में भी रिलीज नहीं होने देंगे, कहा अगर ज्यादा प्यार है तो शूटिंग के लिए पाकिस्तान जाएं.'
वहीं राउत ने पाकिस्तान के खिलाफ खड़े होने के लिए सलमान के पिता सलीम खान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, एक तरफ सलीम खान 'वंदे मातरम' का नारा लगाते हैं, पाकिस्तान के खिलाफ खड़े होते हैं और मुस्लिम धर्म की खामियों पर बोलते हैं. वहीं सलमान भी उसी परिवार से हैं और मूर्खतापूर्ण बात करते हैं.
BJP सांसद और गायक मनोज तिवारी ने सलमान के बयान को गलत बताया. कहा, 'पाक में भारतीय फिल्मों पर बैन के बारे में क्यों नहीं बोलते सलमान.' आपको बता दें कि पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करते हुए सलमान खान ने कहा था कि वो कलाकार हैं आतंकवादी नहीं.
नामचीन सेलेब्रिटी सुहेल सेठ सलमान खान के खिलाफ हैं उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि अगर पाकिस्तानी कलाकार वीजा पर आते हैं तो उनके कुछ आतंकवादी भी वीजा लेकर भारत आते हैं. वीजा के आधार पर उनके बेशर्म व्यव्हार की माफी नहीं मिल सकती है. आगे जानें, सर्जिकल स्ट्राइक पर बॉलीवुड सितारों ने क्या-क्या कहा है?
इससे पहले सैफ अली खान और करण जौहर भी पाकिस्तानी कलाकारों का बॉलीवुड में काम करने को पर समर्थन कर चुके हैं. जबकि इंडियन मोशन पिचर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने पाक कलाकारों के साथ काम करने से मना किया है.
वहीं सलमान खान के बयान पर फिल्म जगत से मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है. फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का कहना है कि पाकिस्तानी कलाकारों को वापस जाने के लिए कहना ठीक नहीं. जबकि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का कहना है कि ये फैसला सरकार का काम है.
आपको बता दें कि राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने सर्जिकल स्ट्राइक से पहले भी पाक कलाकारों को भारत छोड़ने की धमकी दी थी और कहा था कि ऐसा नहीं किया तो घर में घुसकर मारेंगे. गौरतलब है कि करन जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल में पाक कलाकर फवाद खान हैं. शाहरुख खान की आने वाली फिल्म रईस में महिरा खान अभिनय कर रही हैं. दोनों ही वापस पाक लौट चुके हैं.
पाक कलाकारों का समर्थन करने पर सलमान खान पर चौतरफा हमला हो रहा है. राज ठाकरे ने कहा, 'सलमान नकली गोलियां खाते हैं.' शिवसेना ने कहा, 'सलीम अपने बेटे को घर में बंद रखें.'
MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि भारतीय टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम करने वाले पाक कलाकार जासूस भी हो सकते हैं. पाक कलाकारों को लेकर सलमान के बयान का योगी आदित्यनाथ ने बचाव किया है. आदित्यनाथ ने कहा, 'लड़ाई कलाकारों के खिलाफ नहीं आतंकियों के खिलाफ है.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -