ज़हीर-सागरिका की शादी अटेंड नहीं कर पाए थे युवराज, अब साथ मिलकर की है शानदार पार्टी, देखें Pics
इस पार्टी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर चार चांद लगा दिए है. फैंस इन तस्वीरों को ढूंढ कर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. सागरिका शादी में बिजी होने के बावजूद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और तस्वीरें साझा कर रही हैं. (तस्वीर: sagarikaghatge)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं बात करें जहीर खान की तो वो सफेद रंग की शर्ट और नीले रंग के फॉर्मल कोट पैंट में काफी हैंसडम लग रहे थे. (तस्वीर: rij79)
जहीर और सागरिका की शादी यूं तो 23 नवंबर को हो चुकी हैं जिसके बाद इन्होंने गुरुवार को कोर्ट मैरिज की और उसी रात दोस्तों और करीबियों के साथ पार्टी एन्जॉय की. (तस्वीर: amritakak)
आपको बता दें कि अभी तक जहीर और सागरिका का रिसेप्शन अभी नहीं हुआ है, ये ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के ताज महल पैलेस में 27 नवंबर को रखा जाएगा. हालांकि इससे पहले ही ये कपल जमकर पार्टी कर रहा है. (तस्वीर: amritakak)
जहीर और सागरिका की शादी में युवराज सिंह शामिल नहीं हो पाए थे जिसके कारण हेजल को अकेली की ये शादी अटेंड करनी पड़ी थी लेकिन शादी के बाद हुई इस पार्टी में हेजल के साथ युवराज ने भी काफी मस्ती की. (तस्वीर: ashishchowdhryofficial)
इस दौरान सागरिका सिल्वर रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. (तस्वीर: sagarikaghatge)
जहीर खान और सागरिका घटके की शादी की तस्वीरों से इन दिनों सोशल मीडिया गुलजार है. (तस्वीर: sagarikaghatge)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -