एक्सप्लोरर

ज्यादा पैसा कमाने की लत में मिली 'अपनों की बेवफाई'

एक प्रेस वार्ता में अपनी इस आखिरी फिल्म 'अपनों से बेवफाई' के मुत्तलिक हुई चर्चा के दौरान इरफान का कहना था- "कुछ सब्जेक्ट आपके जेहन का हिस्सा बन जाते हैं उन्हीं में से मेरी यह फिल्म है".

पैसा जिंदगी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है उसके बिना ढंग से जीवन यापन नहीं किया जा सकता. इस कटु सच्चाई को हम झुठला नहीं सकते. मगर कम समय में और गलत तरीकों से ज्यादा पैसा कमाए जाने का कभी कभी इतना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है कि खासी दुनियां और अपने बेगाने तक हो जाता हैं. यही मर्म है निर्माता पियूष शाह और अष्ठविनायक इंटरप्राइसेस कृत फिल्म 'अपनों से बेवफाई'. सार्थक सिनेमा के पक्षधर और बामकसद फिल्मों के दिग्गज अभिनेता इरफान की इस आखिरी फिल्म का. 

विशाल मुम्बईया फिल्मों का एक बेह्तरीन एक्टर है मगर उसके बड़े बड़े ख्वाब और कम समय में सुपर स्टार बनने की चाह और झटके में अमीर बनने के नशे को कुदरत का ग्रीन सिंग्नल नहीं मिला लम्बे चौड़े खर्चों की वजह से उसकी जिंदगी एक हाशिये पर आकर रुक जाती है. जिसकी वजह से उसका फ्रस्टेशन बढ़ जाता है आखिरकार ज्यादा पैसा कम समय में कमाने की लत में वो गलत रास्ता इख्तियार कर लेता है. विशाल की पत्नी और बच्चे उसे गलत काम करने से रोकते हैं मगर वह किसी की नहीं सुनता जिसके परिणाम स्वरुप उसे अपने हंसते खेलते परिवार को छोड़ना पड़ता है लगातार बीमारी और फिर लकवा और अंततः उसे यह महसूस होने लगता है कि 'अपनों की बेवफाई' ही उसे जीवन में हाथ लगी. यूं तो इरफान ने बतौर एक्टर हिंदी फिल्मों में एक से एक नायाब फिल्में की हैं जिनमें हांसिल, मकबूल, मानसिह तोमर हिंदी मीडियम दर्शकों और आलोचकों की गैलरी में सफल रही हैं. उन्हें फिल्म 'पान सिंह तोमर' में श्रेष्ठ अभिनेता के रूप में राष्ट्रीय पुरुस्कार और भारत सरकार ने २०१२ में पदमश्री से भी उन्हें नवाजा गया.

बहरहाल अपने देहावसान से पूर्व एक प्रेस वार्ता में अपनी इस आखिरी फिल्म 'अपनों से बेवफाई' के मुत्तलिक हुई चर्चा के दौरान इरफान का कहना था-
"कुछ सब्जेक्ट आपके जेहन का हिस्सा बन जाते हैं उन्ही में से मेरी यह फिल्म है. दरअसल संवेदनाओं से लबालब फिल्मों की एक क्लॉस बन जाती है जिसकी वजह से उन्हें आशातीत सफलता नहीं मिलती. मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म का दर्द ऑडियंस जरूर समझेगी." 

अपनों से बेवफाई निर्माता पियूष शाह की ड्रीम फिल्म है जो 29 जून २०२३ को सर्वत्र रिलीज हो रही है. इससे पूर्व पियूष शाह हिंदी, मराठी भोजपुरी और अंग्रेजी फिल्में बनाकर रिलीज कर चुके हैं. वह सुस्थापित निर्माता हैं. जिनमें अग्नि चक्र मेरी मजबूरी, आपले संस्कार, आपला हाथ जगन्नाथ एक बिहारिन सब पे भारी उल्लेखनीय हैं. उनके अनुसार- "मैं बहुत प्रोफेशनल प्रोडूसर हूं. फिल्म इंडस्ट्री के रुख और नब्ज को ध्यान में रखकर फिल्में बनाता हूं मेरी यह मार्केबल फिल्म है जो ऑडीयंस को पसंद आएगी ऐसा मेरा विश्वास है."

'अपनों से बेवफाई' के लेखक निर्देशक किसी परिचय के मौहताज नहीं हैं बरसों मराठी नाट्य से जुड़े रहे कभी लेखक तो कभी निर्देशक के रूप में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. गोलमाल, चागुन, गप्पा टप्पा जयराम डिटेक्टिव मराठी धारावाहिकों के अतिरिक्त प्रकाश भालेकर ने आयला लाच्या, झाला रे, गोतवला, गंधाली और पेज मराठी फिल्मों का लेखन निर्देशन किया है. जो सफल रही हैं. 

अपनों से बेवफाई बतौर लेखक और निर्देशक उनकी पहली हिंदी फिल्म रही है. उनके स्टोरी नरेशन और बढ़िया विजनरी होने की वजह से इरफान जैसे अलगस थलग कलाकार के साथ फिल्म करना संभव हो पाया. बकौल प्रकाश भालेकर के ..इरफान की अपनों से बेवफाई महज फिल्म नहीं सच्चाई है. वह समर्पित और सहज और नेचुरल अभिनेता थे उनके साथ मेरे बड़े सुखद अनुभव रहे काश मैं कुछेक फिल्में कर पाता."

अपनों से बेफवाई में इरफान की मुख्य भूमिका के अतिरिक्त महिमा, आर्यन, पायल, राज गौतम, ऐनी वंशिका की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं. डी .ओ .पी. चन्द्रिका प्रसाद, गीत इब्राहिम अश्क और संगीत बप्पी लाहिरी का है.

और देखें

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
क्या मिट जाएगा फिलिस्तीन का नामो-निशान? UNGA में नेतन्याहू ने दिखाए जो मैप, उनमें दिखा ही नहीं
क्या मिट जाएगा फिलिस्तीन का नामो-निशान? UNGA में नेतन्याहू ने दिखाए जो मैप, उनमें दिखा ही नहीं
मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट, इन जीचों पर लगाई गई रोक
मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट, इन जीचों पर लगाई गई रोक
विनोद खन्ना ने बनाया था हिरोइन, सलमान खान संग दी  हिट फिल्म, लेकिन करियर रहा फ्लॉप, अब 12 सालों से जी रही गुमनाम जिंदगी
सलमान खान संग दी हिट फिल्म, लेकिन करियर रहा फ्लॉप, अब 12 सालों से जी रही गुमनाम जिंदगी
बड़े बजट की पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
IND vs BAN 2nd Test: होटल लौट गईं भारत-बांग्लादेश की टीमें, बारिश की वजह से दूसरे दिन नहीं शुरू हो सका खेल
होटल लौटी टीम इंडिया, बारिश की वजह से दूसरे दिन नहीं शुरू हो सका खेल
'पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री, PM शहबाज का भाषण सिर्फ एक मजाक', UNGA में भारत ने सुना दी खरी-खरी
'पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री, PM शहबाज का भाषण सिर्फ एक मजाक', UNGA में भारत ने सुना दी खरी-खरी
World Heart Day 2024: 30 साल की उम्र में दिल की बीमारियों का खतरा कितना, इसकी वजह क्या?
30 साल की उम्र में दिल की बीमारियों का खतरा कितना, इसकी वजह क्या?
नाम अपडेट होने के कितने दिन बाद घर पर डिलीवर होता है पैन कार्ड?
नाम अपडेट होने के कितने दिन बाद घर पर डिलीवर होता है पैन कार्ड?
Embed widget