Gofoodieonline: भारतीयों का ट्रेन से एक अलग किस्म का रिश्ता है जो जरूरत के साथ-साथ भावनात्मक भी है, हर दिन करोड़ों भारतीय ट्रेन यात्रा का हिस्सा बनते हैं और ये सफर कुछ घंटों से लेकर कई दिनों तक का होता है. भारत का शायद ही ऐसा कोई कोना होगा जिसे ट्रेन की पटरियां ना जोड़ती हों. यही वजह है बिज़नेस के काम से बाहर जाना हो या फैमिली के साथ छुट्टियां बिताने कहीं जाना हो या फिर किसी धार्मिक स्थल की यात्रा हो ट्रेन हमारी पहली पसंद होती है. लेकिन यात्रा के दौरान एक समस्या जो हर ट्रेन यात्री महसूस करता है वो है ट्रेन के अंदर और बाहर प्लेटफ़ॉर्म पर मिलने वाला अनहाइजीनिक फूड.
ट्रेन में खाने के मामले में हमें कई बार अपनी सेहत से समझौता करना पड़ता है. हर व्यक्ति चाहता है वह यात्रा के वक्त अपने परिवार के साथ अच्छे और हेल्दी खाने का आनंद ले. इस समस्या का समाधान लेकर आया है Gofoodieonline ऐप, अब ट्रेन में बेहद आसानी से घर का बना स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना अपनी बर्थ पर मंगा सकते हैं.
उबाऊ खाने को अलविदा कहने का वक्त
ट्रेन के उबाऊ खाने को अलविदा कहने का वक्त आ गया है. बेहद लज़ीज़ और सेहत से भरपूर खाना अब आपसे सिर्फ एक फोन कॉल या व्हाट्सऐप मैसेज की दूरी पर है. पैसेंजर अपना मनपसंद नाश्ता, लंच या डिनर Gofoodieonline ऐप से बेहद सरल तरीके से ऑर्डर कर सकते हैं या +91 7300000239, 7230000235 पर कॉल करके अपना PNR नंबर बता कर अपनी बर्थ पर शुद्ध खाना मंगवा सकते हैं. पैसेंजर सैकड़ों ऑप्शन के साथ मेन्यू में से अपनी इच्छानुसार खाना ऑर्डर कर सकते हैं जिसमे घर का खाना, जैन थाली, खिचड़ी, पिज़्ज़ा, बिरयानी और नूडल समेत हर वैराइटी का खाना Gofoodieonline ऐप अपने कस्टमर्स तक पहुंचाएगा वो भी ट्रेन में.
बर्थ से होते हुए सीधे दिल तक
हर यात्री की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए Gofoodieonline ऐप ने अपने इस स्वाद और सेहत के खज़ाने में कुछ ना कुछ रखा है, डायबिटीज़ पेशेंट से लेकर खाने के शौकीन तक के लिए स्पेशल जैन फूड से शुरू होता हुआ अनगिनित लज़ीज़ व्यंजनों का ये कारवां आपकी बर्थ से होते हुए सीधे दिल तक जाता है. पैसेंजर्स अपने स्पेशल दोस्तों के साथ मिनी पार्टी, फैमिली का ट्रेन में गेट टू गेदर जैसे तमाम मौकों के लिए Gofoodieonline ऐप पर एडवांस बुकिंग के जरिए हॉट सिज़लिंग फूड ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को ट्रेन से भी उतरने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि Gofoodieonline ऐप का डिलिवरी पार्टनर ये सब ट्रेन की बर्थ पर ही उपलब्ध कराएगा. अपने बुज़ुर्ग माता पिता को अकेले यात्रा पर भेजना बच्चों के लिए काफ़ी चिंताजनक होता है Gofoodieonline ऐप ने इसका भी ध्यान रखा है. मेन्यू में पैसेंजर्स के मुताबिक खाने में मसालों का चयन यात्री को चुनने का विकल्प भी दिया है जिसमें अपने स्वादानुसार कम या ज़्यादा मसाले का खाना आप ऑर्डर कर सकते हैं.
ऑर्डर करने का क्या प्रॉसेस है?
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा खाना ऑर्डर करने का क्या प्रॉसेस है? तो Gofoodieonline ऐप फूड ऑर्डर करना पानी पीने जितना आसान है. Gofoodieonline 24*7 आपको सर्विस प्रोवाइड करता है वो भी स्वाद और सेहत से समझौता किए बिना. Gofoodieonline ऐप ट्रेन के टाइमटेबल के साथ को- ऑर्डिनेट करके ट्रेन का स्टॉप, देरी जैसी स्थिति का आंकलन करके काम करता है. बस आपको असुविधा से बचने के लिए अपने गंतव्य से 1 घंटे पहले ऑर्डर करना होगा, ऑर्डर ऐप, वेबसाइट www.gofoodieonline.com पर दिया जा सकता है या व्हाट्सऐप +917300000239, 7230000235 पर ट्रेन विवरण/पीएनआर नंबर के साथ दिया जा सकता है. व्हाट्सऐप चैट अंग्रेज़ी, हिंदी और हिंग्लिश को भी सपोर्ट करता है.
Gofoodieonline का 'मिशन'
2017 में 90 स्टेशनों के साथ शुरू हुआ Gofoodieonline का ये एक 'मिशन' आज पूरे देश में फूड डिलिवरी ऐप के रूप में हर लगभग पैसेंजर तक पहुंच चुका है और Gofoodieonline का दायरा बढ़कर 950 स्टेशनों पर अपनी गहरी छाप बनाए हुए है. IRCTC ई-केटरिंग सेवा के आधिकारिक पार्टनर के रूप में भारतीय रेल के पैसेंजरों तक अपनी सेवाएं पहुंचा रहा है, Gofoodieonline ऐप हमेशा सुनिश्चित करता है कि ग्राहकों को संतुष्टि और प्रसन्नता का अनुभव हो. फिर चाहे वह किसी भी माध्यम से Gofoodieonline से जुड़ा हो, 1,700 से ज़्यादा FSSAI- approved कैफ़े और रेस्तरां के एक बड़े नेटवर्क को बनाए रखते हुए, यह गारंटी देते हुए ग्राहकों को पूरे भारत में स्वच्छ, स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना मिलता है, Gofoodieonline ट्रेन की बर्थ पर बैठे अपने ग्राहक तक वो स्वाद पहुंचाने की कोशिश करता है जो उसके चेहरे पर मुस्कराहट और दिल में खुशी भर दे.
Inside tip: आप कूपन कोड GFOPRR का इस्तेमाल करके अपनी अगली ट्रेन यात्रा के दौरान खाने पर अतिरिक्त 10% छूट का लाभ उठा सकते हैं.