देश के जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा देश के सबसे बड़े "एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड" कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. इस इवेंट में फेमस सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर और लाइफ कोच रणवीर अलाहबादिया ने भी स्पीकर के तौर पर हिस्सा लिया.


रणवीर अलाहबादिया देश के एक जाने माने यूट्यूबर हैं, उनका यूट्यूब चैनल "बियर बाइसेप्स" है जिसपर वो अपने "द रणवीर शो" के लिए काफी फेमस है. इंडिया के जाने माने लोग उनके इस शो का हिस्सा बनते हैं. रणवीर के इस चैनल पर छह मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.


रणबीर अलाहबादिया ने बताया भविष्य में सफल होने का रास्ता 
इस इवेंट में रणवीर ने बात करते हुए बताया कि आगे आने वाले दस सालों में इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से दुनिया बहुत ज्यादा बदल जायेगी. अभी चलने वाला यूट्यूब और सोशल मीडिया अगले दस सालों में पूरी तरह से बदल जाएगा. तब न्यू एज सोशल मीडिया का ज़माना होगा और वही आने वाली जेनरेशन का भविष्य बनेगा. कार्यक्रम के दौरान रणबीर अलाहबादिया ने वहां मौजूद एंटरप्रेन्योर्स के बिजनेस और सोशल मीडिया करियर से जुड़े सवालों का जवाब भी दिया. 


कभी खुद थे बुरी आदतों का शिकार, आज युवाओं को दिखा रहे सही रास्ता 
एक वक्त था जब रणबीर खुद शराब और ड्रग्स जैसी बुरी आदतों का शिकार थे, लेकिन अपनी इच्छाशक्ति के दम पर वो इस बुरी आदत से उबर आए. और अब वो सोशल मीडिया और कई स्टार्टअप्स के माध्यम से दूसरे लोगों को भी शराब और ड्रग्स जैसी आदतें छुड़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. आज रणबीर सक्सेसफुल यूट्यूबर होने के साथ-साथ एक सफल एंटरप्रेन्योर की तरह भी खुद को साबित कर चुके हैं.


रणवीर अलाहबादिया ने बहुत ही कम उम्र में ये सब हासिल किया है, अपनी बुरी आदतों को छोड़कर कैसे वो इस सफलता के मुकाम पर पहुंचे है, अपनी इसी सक्सेस स्टोरी से जुड़े कुछ अनुभव और कुछ खास टिप्स रणवीर ने "एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड" कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हजारों एंटरप्रेन्योर्स के साथ शेयर किए.


एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड के इस इवेंट में रणवीर अलाहबादिया के साथ-साथ एक्टर और एंटरप्रेन्योर विवेक ओबेरॉय, सुनील शेट्टी, सिंगर सोनू निगम और खान सर भी लोगों के साथ अपने अनुभवों को बांटते नजर आए.


डिस्क्लेमर: एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस आर्टिकल के कटेंट या यहां व्यक्त किए गए विचारों के लिए जिम्मेदार नहीं है.