फॉरएवर 52 और शिवांगी जोशी की जोड़ी फिर साथ, खूबसूरत भारत की खूबसूरत बेटियां अभियान से मेकअप आर्टिस्ट को मिलेगा नया मंच
फॉरएवर 52 ने शिवांगी जोशी के साथ मिलकर "खूबसूरत भारत की खूबसूरत बेटियां" अभियान शुरू किया है. यह मेकअप आर्टिस्ट को मंच प्रदान करता है और भारतीय ब्यूटी उद्योग को ऊपर उठाता है.
![फॉरएवर 52 और शिवांगी जोशी की जोड़ी फिर साथ, खूबसूरत भारत की खूबसूरत बेटियां अभियान से मेकअप आर्टिस्ट को मिलेगा नया मंच Shivangi Joshi pair together again Beautiful Daughters of Beautiful India campaign platform to makeup artists फॉरएवर 52 और शिवांगी जोशी की जोड़ी फिर साथ, खूबसूरत भारत की खूबसूरत बेटियां अभियान से मेकअप आर्टिस्ट को मिलेगा नया मंच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/889c46ad3dd320ac9ffcce6afa75d45d1738174413009694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
29 जनवरी: दुनिया भर में मशहूर दुबई स्थित ब्यूटी ब्रांड फॉरएवर 52 ने अपनी नई पहल "खूबसूरत भारत की खूबसूरत बेटियां'' के लिए एक बार फिर से लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री शिवांगी जोशी के साथ साझेदारी की है. यह अभियान न केवल भारतीय मेकअप आर्टिस्टों के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करने का वादा करता है, बल्कि भारतीय ब्यूटी इंडस्ट्री को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
फॉरएवर 52, जो अपनी उच्च गुणवत्ता और किफायती मेकअप प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है, भारतीय मेकअप आर्टिस्ट एवं इन्सुलुएंसेरों के बीच एक भरोसेमंद ब्रांड बन चुका है. इसकी लॉन्ग-लास्टिंग फाउंडेशन, लिपस्टिक, और अन्य प्रोडक्ट्स ने ब्यूटी प्रोफेशनल्स को अपने क्लाइंट्स को बेहतरीन परिणाम देने में सक्षम बनाया है. ब्रांड का उद्देश्य सिर्फ प्रोडक्ट्स बेचने तक सीमित नहीं है, बल्कि ब्यूटी इंडस्ट्री में काम करने वाले टैलेंटेड आर्टिस्ट्स को सशक्त बनाना भी है.
''खूबसूरत भारत की खूबसूरत बेटियां'' अभियान के तहत, प्रतिभाशाली मेकअप आर्टिस्ट्स को अपनी कला और क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिलेगा. इस प्रतियोगिता के विजेताओं को न केवल ₹5 लाख का नकद इनाम मिलेगा, बल्कि दुबई में अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी एक्सपर्ट्स के साथ मास्ट्रव्लास में भाग लेने का भी अवसर मिलेगा. यह अभियान मेकअप आर्टिस्ट्स को अपनी स्किल्स को निखारने और ग्लोबल एक्सपोजर पाने का सुनहरा मौका देगा.
इस पहल पर फॉरएवर 52 के भारतीय संचालन के प्रबंध निदेशक श्री रजत अग्रवाल ने कहा
"हमारा मिशन भारतीय मेकअप आर्टिस्ट्स को उनकी क्षमताओं को पहचानने और उनके टैलेंट को एक अंतरराष्ट्रीय मंच देने का है. हमारा उद्देश्य है कि उनकी कला एवं हुनर न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में पहचानी जाए." फॉरएवर 52 की यह पहल, शिवांगी जोशी जैसी प्रेरणादायक व्यक्तित्व के साथ, भारतीय ब्यूटी इंडस्ट्री के लिए एक बदलाव लाने का वादा करती है. यह न केवल उभरते हुए मेकअप आर्टिस्ट्स को पहचान दिलाएगी, बल्कि ब्यूटी के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने में भी मदद करेगी. 'खूबसूरत भारत की खूबसूरत बेटियां के माध्यम से फॉरएवर 52 भारतीय ब्यूटी प्रोफेशनल्स के सपनों को एक नई उड़ान देने के लिए तैयार है.
(Disclaimer: एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. पाठक को विवेक की सलाह दी जाती है.)