Google Mobile Phones
अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी गूगल मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है. गूगल की शुरुआत साल 1998 में हुई थी. गूगल मुख्य रूप से इंटरनेट से जुड़ी हुई सर्विस, प्रोडक्ट, सर्च इंजन, क्लाउड कम्प्यूटिंग, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर पर काम करता है.
गूगल ने स्टॉक एंड्रायड को प्रोमोट करने के लिए 2010 में स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखा. गूगल ने Nexus सीरीज से 2010 में स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री की थी. हालांकि 2015 में गूल ने Nexus सीरीज को Pixel सीरीज से रिप्लेस कर दिया.
गूगल Nexus ब्रांड के तहत एलजी, एचटीसी और हुआवे जैसे कंपनियों से स्मार्टफोन बनवाता था, लेकिन Pixel सीरीज में गूगल ने खुद ही स्मार्टफोन बनाने शुरू किए. गूगल ने शुरुआत में Pixel ब्रांड के हाई हंड स्मार्टफोन ही लॉन्च किए. लेकिन अब कंपनी ने मिड रेंज पर फोकस करते हुए Pixel लाइनअप में ही नई A सीरीज का आगाज कर दिया है.
TV
Appliances
Accessories