HP Mobile Phones
HP दुनिया की सबसे पुरानी इलैक्ट्रॉनिक कंपनियों में से एक है. अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी HP की शुरुआत साल 1939 में हुई थी. शुरुआत में कंपनी इलैक्ट्रॉनिक टेस्ट और मेजरमेंट इक्विपमेंट बनाया करती थी. 1998 के बाद से कंपनी ने अपना ज्यादा फोकस प्रिंटर और लैपटॉप बनाने पर रखा. 2002 में HP का Compaq में मर्जर हो गया.
लैपटॉप और कंप्यूटर की मार्केट में HP को बड़ी कामयाबी मिली. साल 2007 से साल 2013 तक कंम्प्यूटर के बिजनेस में HP दुनिया की नंबर वन कंपनी बनी रही. हालांकि बाद में लेनेवो ने नंबर वन की जगह हासिल कर ली.
HP ने कंप्यूटर मार्केट में अपनी खास जगह बनाने के साथ स्मार्टफोन भी पेश किए हैं. कंपनी ने 2004 में अपना पहला फोन पेश किया था. स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने टेबलेट मार्केट में जगह बनाने की कोशिश की. HP एंड्रायड और विंडो दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करती रही है. हालांकि 2016 के बाद से ही कंपनी ने अपना कोई नया स्मार्टफोन पेश नहीं किया है.
TV
Appliances
Accessories