Huawei Mobile Phones
हुआवे दुनिया की सबसे बड़ी इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक है. चाइनीज कंपनी हुआवे की शुरुआत साल 1987 में हुई थी. दुनियाभर के 170 देशों में हुआवे का बिजनेस है. साल 2012 में Ericsson को पीछे छोड़ते हुए हुआवे दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम इक्विपमेंट मैनुफैक्चरिंग कंपनी बनी.
हुआवे फिलहाल दुनिया के कई देशों में 5G तकनीक को विकसित करने पर काम कर रहा है. लेकिन हुआवे को पिछले साल अमेरिका में लगे बैन की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा है. अमेरिका ने हुआवे पर डेटा चीन की सेना को देने के आरोप लगाए हैं. भारत में भी फिलहाल चीन के साथ विवाद की वजह से कंपनी 5G नेटवर्क की रेस में पिछड़ गई है.
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर हुआवे दुनिया की लीडिंग मोबाइल कंपनियों में से एक है. हुआवे ने साल 2020 में एपल और सैमसंग को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ा मोबाइल ब्रांड बनने में भी कामयाबी हासिल की है.. हुआवे की खूबी स्मार्टफोन मार्केट में हमेशा कुछ नया लाने की रही है. कैमरा की तकनीक पर ही हुआवे दुनिया की बाकी कंपनियों के एक कदम आगे रहती है. लेकिन अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद से हुआवे को स्मार्टफोन में गूगल के ऐप्स देने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
TV
Appliances
Accessories