iQOO Mobile Phones

iQOO Mobile Phones

चाइनीज टेक जाइंट BBK इलैक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ने पिछले साल मार्च में अपनी स्मार्टफोन सब ब्रांड लाइनअप को बढ़ाते हुए iQOO को लॉन्च किया. BBK के इससे पहले ओप्पो, वीवो, वनप्लस और रियलमी चार सब ब्रांड थे. शुरुआत में iQOO को वीवो के सब ब्रांड के तौर पर ही लॉन्च किया गया. लेकिन अब एक साल के अंदर ही iQOO एक ब्रांड के तौर पर अपनी अलग पहचान बना चुका है. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब BBK इलैक्ट्रॉनिक्स ने इस तरह से अलग ब्रांड बनाया है. 2018 में रियलमी को ओप्पो के सब ब्रांड के तौर पर लॉन्च किया गया था. लेकिन जब ऑनलाइन मार्केट में रियलमी को अच्छी खासी कामयाबी मिल गई तो उसे ओप्पो से अलग कर दिया गया. IQOO ने पिछले साल मार्च में लॉन्च होने के बाद से 5G सेगमेंट पर अपना फोकस रखा है. कंपनी ने क्वॉलकाम के 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 और स्नैपड्रैगन 765 पर बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं.