Realme Mobile Phones
रियलमी को जुलाई 2018 ओप्पो ने अपने सब ब्रांड के तौर पर लॉन्च किया था. रियलमी भी BBK इलैक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन का हिस्सा है. शुरुआत में ही रियलमी को ऑनलाइन सेगमेंट में बड़ी कामयाबी मिली और इसे ओप्पो से अलग ब्रांड के तौर पर ही लॉन्च कर दिया गया. नवंबर 2018 में रियलमी ने ओप्पो से अलग ब्रांड बनने का एलान किया. नवंबर 2018 में ही कंपनी ने अपना नया लोगो पेश कर दिया था.
रियलमी ने शुरुआत में अपना फोकस चीन और इंडिया की मार्केट पर ही रखा. रियलमी ने साल 2018 में 15 हजार रुपये से कम बजट के स्मार्टफोन लॉन्च किए. लेकिन कंपनी जल्दी ही प्राइज रेंज को बढ़ाते हुए अपनी नई X सीरीज लॉन्च कर दी. X सीरीज के तहत कंपनी ने मिड रेंज सेगमेंट के साथ ही फ्लैगशिप कैटेगरी में भी स्मार्टफोन लॉन्च किए.
फिलहाल भारतीय ऑनलाइन स्मार्टफोन मार्केट में रियलमी शाओमी के बाद दूसरे पायदान पर है. रियलमी ने मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए साल 2020 में 15 से ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च करने का एलान किया है. इनमें से अधिकतर फोन लॉन्च हो चुके हैं. हालांकि रियलमी जल्द ही अपनी रियलमी 7 और रियलमी X7 सीरीज को मार्केट में उतराने जा रही है.
TV
Appliances
Accessories