Sony Mobile Phones
सोनी दुनिया की लीडिंग इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक है. सोनी जापान बेस्ड मल्टीनेशनल कंपनी है और इसकी शुरुआत साल 1946 में हुई थी. दुनियाभर में एंटरनेट के बिजनेस में सोनी नंबर वन है. सोनी गेमिंग के सेगमेंट में भी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. इसके अलावा बाकी इलैक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के मामले में भी सोनी दुनियाभर में काफी पॉपुलर कंपनी है. 2018 में फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की लिस्ट में सोनी को 99वां पायदान मिला था. सोनी ने साल 2001 में Ericsson के साथ मिलकर सोनी मोबाइल कम्यूनिकेशन की शुरुआत की थी. हालांकि साल 2012 में सोनी ने Ericsson के शेयर खरीद लिए. इसके बाद से सोनी का नाम सोमी इलैक्ट्रॉनिक्स कॉपरेशन हो गया. साल 2008 में सोमी का ग्लोबल मार्केट में शेयर 9 फीसदी के करीब था. लेकिन साल 2017 आते आते सोनी का ग्लोबल मार्केट में शेयर एक फीसदी से भी कम रह गया. जापानी कंपनी सोनी एक वक्त पर अपने मोबाइल फोन्स को लेकर भारत में काफी पॉपुलर रही है. सोनी 2010 तक नोकिया के बाद इंडिया में दूसरी सबसे कामयाब मोबाइल कंपनी थी. एंड्रायड फोन की शुरुआत में भी सोनी की Xperia सीरीज काफी पॉपुलर रही. लेकिन फिलहाल सोनी की भारतीय मार्केट में मौजूदगी नहीं के बराबर है.