बजट 2017 में सीबीआई के लिए पैसे का आवंटन बढ़ाः कुल 8.31% की बढ़त हुई
नई दिल्ली: बजट 2017-18 में देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई को जारी किए गए पैसे में भारी बढ़ोतरी की गई है. देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई को 2017-18 के बजट में 695.62 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. पिछले वित्त वर्ष के संशोधित आवंटन से इसमें 8.31 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 1 फरवरी को पेश किए गए बजट में सीबीआई को 695.62 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. पिछले साल की तुलना में इसमें 53.38 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. पिछले साल के बजट में सीबीआई को 727.75 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था जो उसके पिछले साल से करीब 32 फीसदी अधिक था. इसके बाद बजट के संशोधित अनुमान में सीबीआई को 642.24 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया.
बजट में इस साल कहा गया है कि सीबीआई के संस्थापन संबंधित खर्च के लिए आवंटन किया गया है. इसको जांच संबंधी जरूरतों के लिए पर्याप्त रकम का आवंटन है.