नई दिल्लीः अगर आपने होम लोन, कार लोन जैसे लोन लिए हुए हैं तो आपके लिए चिंता की खबर है. देश के 3 बड़े बैंकों ने अपने कर्ज पर ब्याज की दरों में बढ़ोतरी कर दी है.
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक से पहले देश के तीन बड़े बैंकों एसबीआई, पीएनबी और आईसीआईसीआई बैंक ने आज बेंचमार्क कर्ज की दर यानी कोष की सीमान्त लागत (एमसीएलआर) आधारित दर में 0.1 फीसदी की वृद्धि की है. इससे ग्राहकों के लिए इन बैंकों का कर्ज महंगा हो जाएगा. नई दरें आज से प्रभावी हुई. एसबीआई ने सभी तीन साल तक की विभिन्न मैच्योरिटी अवधि की बेंचमार्क कर्ज की दर में 0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है.
एसबीआई ने कितनी बढ़ाई दरें
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक एसबीआई ने एक दिन और एक महीने की अवधि की एमसीएलआर को 7.8 फीसदी से बढ़ाकर 7.9 फीसदी कर दिया है. वहीं तीन साल की मैच्योरिटी अवधि वाले कर्ज के लिए ब्याज दर को 8.35 फीसदी से बढ़कर 8.45 फीसदी किया है.
पीएनबी ने कितनी बढ़ाई दरें
वहीं पीएनबी ने तीन साल और पांच साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को बढ़ाकर क्रमश: 8.55 फीसदी और 8.7 फीसदी कर दिया है. पीएनबी ने बेस रेट को भी 9.15 फीसदी से बढ़ाकर 9.25 फीसदी किया.
आईसीआईसीआई बैंक
वहीं आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि उसने पांच साल की अवधि की एमसीएलआर दर को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 8.70 फीसदी किया. साथ ही एक साल और तीन साल की अवधि के कर्ज के लिए भी एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की बढ़त की गई है.
सूत्रों ने कहा कि अन्य बैंक भी जल्द ही इसी राह पर चलेंगे. ज्यादातर होम लोन और ऑटो लोन-कार लोन एमसीएलआर से जुड़े हैं. इसके चलते आपके होम लोन और ऑटो लोन की कर्ज की ईएमआई जल्द ही बढ़ने वाली हैं.