नई दिल्लीः जहां कल रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी में दरें बढ़ने के बाद बाजार में तेजी आई थी वहीं आज फिर बाजार में शानदार उछाल देखने को मिला है. आज बाजार में चारों तरफ से अच्छी खरीदारी के चलते शेयर बाजार अच्छी उछाल के साथ बंद हुआ है.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 284.20 अंक यानी 0.81 फीसदी की बड़ी तेजी के साथ 35,463 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 83.7 अंक यानी 00.78 फीसदी की उछाल के साथ 10,768 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
आज निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स को देखा जाए तो सभी बढ़त के हरे निशान के साथ बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 2.87 फीसदी का उछाल रियल्टी शेयरों में देखा गया है और मेटल शेयरों में 1.5 फीसदी का उछाल है. आईटी शेयर 1.15 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं और एनर्जी शेयरों में 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
आज के कारोबार को देखें तो निफ्टी के 13 शेयरों में गिरावट के साथ और बाकी 37 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील 3.82 फीसदी ऊपर बंद हुआ और टाटा मोटर्स 3.08 फीसदी की तेजी पर बंद होने में कामयाब रहा. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 2.83 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है और आईसीआईसीआई बैंक 2.52 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाइटन 1.38 फीसदी टूटा और आयशर मोटर्स 1.08 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है. इंडसइंड बैंक में 0.93 फीसदी की सुस्ती रही और कोल इंडिया 0.64 फीसदी टूटा है. इसके अलावा ल्यूपिन में करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ बंद मिला है.