नई दिल्लीः सरकार अटल पेंशन योजना (एपीआई) के तहत पेंशन सीमा को बढ़ाकर 10,000 रुपये हर महीने तक करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. इसका मौजूदा स्लैब 5,000 रुपये प्रतिमाह है. वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव मदनेश कुमार मिश्रा ने पीएफआरडीए द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि एपीवाई के तहत पेंशन मूल्य बढ़ाए जाने की जरूरत है. मिश्रा ने कार्यक्रम के मौके पर अलग से बताया , 'हमने पेंशन मूल्य को बढ़ाकर 10,000 रुपये तक करने के (पीएफआरडीए द्वारा भेजे गए) प्रस्ताव को देखा है. हम इस पर सक्रियता से विचार कर रहे हैं.’ आयकर रिटर्न (ITR) देरी से भरने पर देनी होगी 10,000 रुपये तक की पेनल्टी

पेंशन कोष नियामक व विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन हेमंत जी कांट्रेक्टर ने कहा कि एपीआई का ग्राहक आधार बढ़ाने के उद्देश्य से यह प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा गया था.

रिटेल महंगाई दर बढ़कर 4.87% हुई, आईआईपी भी बढ़कर 4.9% पर पहुंची
उन्होंने कहा ,‘इस समय पेंशन के पांच स्लैब 1,000-5,000 रुपये हर महीने से है. बाजार से ज्यादा पेंशन राशि को लेकर कई आग्रह और सुझाव मिले हैं क्योंकि कई लोगों को मानना है कि आज से 20-30 साल बाद 60 साल की उम्र में 5,000 रुपये की राशि काफी नहीं होगी. कांट्रेक्टर ने कहा , हमने इस प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा है कि इस राशि को बढ़ाकर 10,000 रुपये तक किया जाना चाहिए. ’ ग्लोबल संकेतों का असरः सेंसेक्स 209 अंक ऊपर 35,700 के करीब, निफ्टी 10,842 पर बंद

पीएफआरडीए ने दो और प्रस्ताव मंत्रालय को भेजे हैं जिनमें एपीआई के लिए स्वत : नामांकन और इस योजना में शामिल होने की अधिकतम आयु बढाकर 50 साल किया जाना शामिल है.