1.50 लाख रुपये वाला शेयर खरीदने का मौका, चंद महीनों में 44 फीसदी रिटर्न वाला स्टॉक आज 3700 रुपये सस्ता
1.50 Lakh Rupee Cost Indian Share: देश की वो कंपनी जिसका शेयर 1.50 लाख रुपये तक जाकर निवेशकों को हजारों फीसदी का रिटर्न दिला चुका है, वो आज सस्ता मिल रहा है. रिटेल निवेशकों के लिए खरीदारी का मौका है.
1.50 Lakh Rupee Share: देश का पहला स्टॉक जो 1.50 लाख रुपये का मील का पत्थर छू चुका है उसमें आज खरीदारी का मौका दिख रहा है. शेयर में गिरावट दिख रही है और 3700 रुपये से ज्यादा सस्ता मिल रहा है. हैरानी की बात ये है कि घरेलू शेयर बाजार में उछाल के बावजूद देश का पहला लखटकिया स्टॉक कमजोरी पर दिख रहा है. हालांकि रिटेल निवेशकों के लिए ऐसी गिरावट खरीदारी का मौका बनकर आती है. अगर आप भी इस शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले इसकी खास-बातें जान लीजिए.
MRF का शेयर छू चुका है 1.50 लाख रुपये का शिखर
एमआरएफ यानी मद्रास रबर फैक्ट्री के शेयरों में आज गिरावट है लेकिन इस स्टॉक का ऑलटाइम हाई 1,51,445 रुपये का है जो इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर भी है. आज शेयर में 1,36,595 पर ट्रेड हो रहा है यानी ये ऑलटाइम हाई से 14,850 रुपये सस्ता मिल रहा है. दोपहर 12.50 बजे एमआरएफ का स्टॉक 3796.45 रुपये या 2.70 फीसदी की गिरावट पर बना हुआ है.
MRF का शेयर इस साल दे चुका 7000 रुपये से ज्यादा का रिटर्न
1 जनवरी 2024 को एमआरएफ का शेयर 1,29,423.55 रुपये पर था जो आज 7 महीने बाद 1,36,595.10 रुपये पर है. इस तरह 7 महीने में ये शेयर 7171.45 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा दे चुका है. प्रतिशत में ये 5.54 फीसदी बैठता है लेकिन
52 हफ्तों से कम समय में 44.5 फीसदी का मुनाफा
- MRF का 52 हफ्तों का उच्च स्तर 1,51,445 रुपये
- MRF का 52 हफ्तों का निचला स्तर 1,04,807 रुपये
- मुनाफा = 46,638 रुपये प्रति शेयर
- प्रतिशत में रिटर्न- 44.5 फीसदी
MRF के शेयर में निवेशक कमा चुके हजारों फीसदी रिटर्न
MRF के शेयर का लाइफटाइम लो रेंज यानी सबसे निचला स्तर 401 रुपये का है और इसका सबसे ऊंचा भाव 151,445 रुपये है. यानी जिस निवेशक ने 401 रुपये पर शेयर में एंट्री ली होगी उसने ऑलटाइम हाई लेवल पर 37,666.83 फीसदी का मुनाफा इस शेयर में हासिल किया हुआ होगा.
MRF के फंडामेंटल और टेक्निकल दोनों हैं मजबूत
मजबूत टेक्निकल सपोर्ट और फंडामेंटल बेस के दम पर एमआरएफ का शेयर लगातार अपने इंवेस्टर्स को पैसा बनाने का मौका दे रहा है. एमआरएफ के शेयर का P/E रेश्यो 27.84 है और डिविडेंड यील्ड 0.15 फीसदी पर है. एमआरएफ पहला इंडियन स्टॉक है जो डेढ़ लाख रुपये से भी ज्यादा भाव पर बिका है.
देश के पहले लखटकिया शेयर और सबसे महंगे इंडियन स्टॉक की कंपनी का सफर जानिए
क्यों है एमआरएफ के शेयर का इतना महंगा रेट
एमआरएफ के शेयर का इतना महंगा रेट इसलिए है क्योंकि इस कंपनी ने अपने स्टॉक को कभी स्पिलिट नहीं किया. साल 1970 और 1975 में एमआरएफ ने 1:2 और 3:10 के रेश्यो में बोनस शेयर ऑफर किए थे लेकिन उसके बाद से ना तो कंपनी ने स्टॉक स्पिलिट और ना ही बोनस शेयर जारी किए हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें
FMCG कंपनियां बढ़ाएंगी दाम, महंगे होंगे बिस्कुट-चॉकलेट जैसे खाने के कई सामान, क्यों और कब- जानें