Solar Rooftop Subsidy Yojana : देशभर में केंद्र सरकार ऊर्जा के स्रोतों के लिए सूर्य की रोशनी से बनने वाली बिजली यानि सोलर एनर्जी (Solar Energy) पर विशेष ध्यान दे रही है. ऊर्जा के अब पारंपरिक स्रोतों से हटकर वैकल्पिक स्रोतों पर खूब जोर दिया जा रहा है. आपको बता दे कि सरकार ने साल 2030 तक 40% बिजली का उत्पादन सोलर एनर्जी से करने का टॉरगेट रखा है. सरकार ने इस साल के अंत तक सौर ऊर्जा से 100 गीगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 40 मेगावाट बिजली का उत्पादन छतों पर लगे सोलर पैनल से होगा. अब घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार सब्सिडी की सविधा भी दे रही है.
सेल करें बिजली
आप कम खर्च में सोलर पैनल लगाकर सब्सिडी (Subsidy) का लाभ ले सकते है. केंद्र एवं राज्य सरकारें इसके लिए आपको अच्छी सब्सिडी का विकल्प दे रही हैं. सोलर पैनल लग जाने से बिजली बिल की टेंशन ख़त्म हो जाती है. वही दूसरी ओर यह स्कीम आपको पैसा कमाने का मौका भी दे रही हैं. अगर घर की छत पर लगे सोलर पैनल की जरूरत से ज्यादा बिजली बने, तो इसे बिजली वितरण कंपनियां आपसे खरीद सकती है.
ढाई साल में वसूल होगी लागत
आम तौर पर देखा गया है किसी घर के लिए 2-4 K का सोलर पैनल (Solar Panel) पर्याप्त है. इससे 2-4 Fan, 1 Fridge, 6-8 LED lights, 1 AC, 1 पानी की मोटर और TV जैसी चीजें चल सकती हैं. मान लो आपकी छत 1000 वर्ग फीट की है. इसमें 500 वर्ग फीट में सोलर पैनल लगवाते हैं तो इस प्लांट की क्षमता 4.6 kW की होगी. इसमें टोटल खर्च 1.88 लाख रु बैठेगा, जो सब्सिडी के बाद कम 1.26 लाख रु रह जाएगा. वही घर की सारी जरूरतें सोलर पैनल से पूरा करने पर आपको हर महीने करीब 4,232 रु के बिजली बिल की बचत होगी. सालभर में 50,784 रु की बचत होगी. यानी ढाई साल में ही आपकी पूरी लागत निकल जाएगी.
सब्सिडी के लिए करें अप्लाई
अगर आप 2 KW का सोलर पैनल लगवाते हैं, तो इसका खर्च 1.20 लाख रु आएगा. सरकार से 3 KW तक का सोलर रूफटॉप पैनल लगवाने पर 40% तक की सब्सिडी मिलती है. ऐसे में आपकी लागत घटकर 72 हजार रु रह जाएगी. सरकार आपको 48,000 रु की सब्सिडी देगी. सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर अप्लाई करना होगा.
ये भी पढ़ें-