PM JAN DHAN ACCOUNT: प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट के जरिए लोगों को अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं. लोगों को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए यानी डीबीटी के जरिए पैसा सीधे अपने खाते में मिल जाता है. (PM Jandhan Account) की एक प्रमुख बात ये है कि जीरो बैलेंस अकाउंट होते हैं और निम्न आय वर्ग वाले लोग भी इसे खुलवा सकते हैं. अब इन खातों की एक ऐसी सुविधा के बारे में जानना चाहिए जिसके तहत 10 हजार रुपये तक का फायदा मिलता है. 


क्या है 10 हजार रुपये की ये सुविधा
जनधन खातों में आप जीरो बैलेंस होने पर भी 10 हजार रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा ले सकते हैं. ओवरड्राफ्ट सुविधा का अर्थ ये है कि ग्राहक बैंक खाते में बैलेंस न होने पर भी इसमें से लिमिटेड अमाउंट निकाल सकते हैं. जनधन खातों में पहले ये सुविधा केवल 5000 रुपये के लिए थी लेकिन कुछ समय पहले ही सरकार ने ये सुविधा बढ़ाकर इसे 10,000 रुपये तक बढ़ा दिया है.


किसे मिल सकता है ओवरड्राफ्ट की सुविधा का फायदा
इस 10 हजार रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा लेने के लिए आपका जनधन खाता 6 महीने से ज्यादा पुराना होना चाहिए और इसमें पैसा निकालने वालों की उम्र 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 6 महीने से पहले के खातों पर भी ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी लेकिन ये सिर्फ 2000 रुपये तक होगी. 


जनधन खाते 
केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2014 में जीरो बैलेंस पर जनधन खातों को खोलने की अनुमति दी थी. पहले सरकार का लक्ष्य इसके तहत देश में सभी के पास खाता होने की सुविधा को मुहैया कराना था. समय के साथ इसका उद्देश्य सरकार द्वारा दी जा रही डायरेक्ट सब्सिडी, स्कॉलरशिप, सरकारी पेंशन, पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम, गैस सब्सिडी के पैसे पहुंचाने तक बढ़ता गया. देश में फाइनेंशियल इन्क्लूजन के दायरे में सभी को लाने के लिए ये खाते खोले गए थे. समय के साथ पीएम जनधन अकाउंट काफी लोकप्रिय हो गए और इनके जरिए सरकार ने पैसा लोगों तक पहुंचाया.


ये भी पढ़ें


Supreme Court ने कहा- Bitcoins वैध हैं या अवैध, इस पर अपना रुख स्पष्ट करे सरकार


यूक्रेन संकट का भारत की आम पब्लिक पर होगा बड़ा असर, इस तरह बढ़ जाएगा आपकी रसोई का बजट, जानें वजह