25 सालों बाद Retirement के लिए करना है 10 करोड़ रुपये का इंतजाम? जानें कैसे पूरा होगा टार्गेट
Retirement Planning: अगर 25 साल बाद 10 करोड़ रुपये का मालिक बनना है तो इस इंवेस्टमेंट टूल का इस्तेमाल करना होगा. यहां जानें आप कैसे रिटायरमेंट के लिए बेस्ट प्लानिंग कर सकते हैं.
![25 सालों बाद Retirement के लिए करना है 10 करोड़ रुपये का इंतजाम? जानें कैसे पूरा होगा टार्गेट 10 Crore Rupees corpus needed after 25 years then you should take SIP Route 25 सालों बाद Retirement के लिए करना है 10 करोड़ रुपये का इंतजाम? जानें कैसे पूरा होगा टार्गेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/28/9b5d925ba257285586e7f753b1a2d257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः मान लीजिए कि आप नौकरी कर रहे हैं और आपकी सैलरी 6 डिजिट में या लाख रुपये और उससे ऊपर है तो आपको निश्चित तौर पर अपने रिटायरमेंट के समय एक अच्छा खासा अमाउंट चाहिए होगा. जैसे-जैसे महंगाई का दौर बेहद तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि आने वाले कुछ दशकों में ये कहां तक पहुंचेगी. इसी समय आपके काम आती है SIP यानी सिस्टेमैट्क इंवेस्टमेंट प्लान या सिप. एसआईपी के जरिए एक अच्छा अमाउंट इकट्ठा हो जाता है, ये तो आपने सुना होगा लेकिन इसको कैसे प्लान करें, अगर इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यहां देखें.
जानिए क्या कहते हैं जानकार
अगले 25 सालों बाद अगर आपको 10 करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य पूरा करना है तो आपको एक बड़े तथ्य का ध्यान रखना होगा. ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के एमडी और सीईओ पंकज मठपाल का कहना है कि रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए किसी को भी महंगाई के फैक्टर को ध्यान में रखना चाहिए. निवेशकों को ये सलाह दी जाती है कि अगर वो रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए निवेश कर रहे हैं तो सालाना 10 फीसदी की महंगाई दर को ध्यान में रखें. जिस किसी इंवेस्टमेंट टूल को वो चुन रहे हैं उसमें इस बात की ताकत होनी चाहिए कि वो 10 फीसदी की महंगाई दर को पीछे छोड़कर आपका कॉरपस बनाए और बढ़ाता रहे.
25 साल के लंबे गोल के लिए कौनसा इंवेस्टमेंट टूल है बेहतर
25 साल का इंवेस्टमेंट पीरीयड एक अच्छा समय है और इस टाइम के लिए पंकज मठपाल इक्विटी म्यूचुअल फंड को अपनाने की सलाह दे रहे हैं. ये मानी गई महंगाई दर को पीछे छोड़कर आपके इंवेस्टमेंट गोल को पूरा कर पाएगी. अगर आप 25 साल के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपका 10 करोड़ रुपये के कोष का लक्ष्य पूरा हो सकता है. इसके लिए आप एसआईपी (SIP) का रास्ता चुनें और इक्विटी म्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)