Market Biggest Wealth Creaters: अडानी समूह ( Adani Groups) की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन ( Adani Trasmission) ने सबसे तेज गति से निवेशकों को पैसे कमाकर देने वाली कंपनी रही है. 2016 से 2021 के बीच Adani Tramission के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों की संपत्ति हर साल 93 फीसदी के दर से सलाना बढ़ी है. जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार तीसरी बार सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर ( Wealth Creator) कंपनी साबित हुई है.
Adani Trasmission सबसे तेज वेल्थ क्रिएटर
मोतीलाल ओसवाल ( Motilal Oswal) के 26वें एनुअल वेल्थ क्रिएशन स्टडी ( Annual Wealth Creation Study) जारी किया है. जिसमें पिछले 5 सालों में सबसे तेज गति के साथ बढ़ने वाले शेयरों के बारे में अध्ययन किया है. मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक 2016 से 2021 के बीच अडानी ट्रांसमिशन ( Adani Trasmission) ने बेहद कम समय में 93 फीसदी के दर से सलाना रिटर्न दिया है. जबकि दूसरे स्थान पर Deepak Nitrite है जिसने इस अवधि में 90 फीसदी के दर से सलाना ग्रोथ दिखाया है. तीसरे स्थान पर अडानी इंटरप्राइजेज ( Adani Enterprises) है जिसने 86 फीसदी और Tanla Platforms ने 85 फीसदी के दर से 2016-21 के बीच रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें: SBI Mutual Fund IPO: एसबीआई अपने एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI Mutual Fund का ला सकता है आईपीओ, बैंक के बोर्ड ने दी मंजूरी
10 लाख बन गए होते 1.7 करोड़
अगर किसी ने निवेशक ने 2016 में 10 लाख रुपये सबसे तेज गति से संपत्ति बढ़ाने वाली इन 10 कंपनियों का शेयर खऱीदा होता तो 2021 में 10 लाख रुपये 77 फीसदी के दर से सलाना ग्रोथ के साथ बढ़कर 1.7 करोड़ रुपये हो गया होता. जबकि इस अवधि में सेंसेक्स ने सलाना केवल 14 फीसदी का ग्रोथ दिखाया है. Adani Enterprises इस दौरान सबसे सदाबहार वेल्थ क्रिएटर रहा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ा वेल्थ क्रिएटर
इस स्टडी के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में शानदार तेजी के चलते 2016-21 के बीच 9.7 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति ( Market Capitalisation ) जोड़ा है जबकि 2014-19 में कंपनी ने 5.6 लाख करोड़ रुपये संपत्ति ( Market Capitalisation ) जोड़ा था. रिलायंस ने सबसे ज्यादा संपत्ति जोड़ने में अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का Market Capitalisation 31 फीसदी के दर से सलाना बढ़ा है. रिलायंस के बाद सबसे बड़े वेल्थ क्रिएटर TCS, HDFC Bank और Hindustan Unilever रहा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)