Crorepati Stocks: इन 10 शेयरों ने 10 साल में बना दिया करोड़पति, रिटर्न देखकर रह जाएंगे हैरान
आज हम आपको ऐसे कुछ शेयरो के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जिसमें इन्वेस्टमेंट करने पर 10 साल लोगों को सीधे करोड़पति बनने का मौका मिला.
India Top 10 Multibagger Stocks : अगर आप शेयर मार्केट (Share Market) में इन्वेस्टमेंट करते है, तो ये खबर आपके काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको ऐसे कुछ शेयरो के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जिसमें इन्वेस्टमेंट करने पर 10 साल लोगों को सीधे करोड़पति बनने का मौका मिला. जिन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो लोग करोड़पति बन पायेंगे. आज ये शेयर खरीद कर कुछ ही समय में वे करोड़पति बन गए. सिर्फ 10 साल में 1 लाख का निवेश करके इसमें 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई की कर चुके है. आप भी देख सकते है ऐसे कौन से शेयर है, इन्हें आप आपने पोर्टफोलियो में भी शामिल कर सकते है.
Paushak Share : पोषक ने 10 साल में 175 गुना या करीब 17624 फीसदी रिटर्न हासिल किया है. इस दौरान निवेशकों का 1 लाख रुपये 1.75 करोड़ रुपये हो गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 12400 रुपये, जबकि 1 साल का लो 7999 रुपये है.
Fineotex Chem Share : फिनोटेक्स चेम ने 10 साल के दौरान 163 गुना या करीब 16190 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान निवेशकों का 1 लाख रुपये 1.63 करोड़ रुपये हो गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 302.50 रुपये, जबकि 1 साल का लो 100.85 रुपये है.
NGL Fine Chem Share : एनजीएल फाइन चेम ने 10 साल के दौरान 132 गुना या करीब 13105 फीसदी रिटर्न हासिल किया है. इस दौरान निवेशकों का 1 लाख रुपये 1.32 करोड़ रुपये हो गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 3435 रुपये, जबकि 1 साल का लो 1500 रुपये है.
Tasty Bite Eat Share : टेस्टी बाईट Eat ने 10 साल के दौरान 126 गुना या करीब 12555 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान निवेशकों का 1 लाख रुपये के 1.26 करोड़ रुपया हुआ है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 19816.65 रुपये, जबकि 1 साल का लो 8012.60 रुपये रहा है.
Alkyl Amines Share : अल्काइल एमींस शेयर ने पिछले 10 सालों में करीब 137 गुना या 13565 फीसदी रिटर्न अपने इन्वेस्टर को दिया है. शेयर का भाव इस दौरान 22 रुपये से 3016 रुपये हो गया है. यानी शेयर में 2994 रुपये की तेजी देखी गई है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 4385 रुपये है, जबकि 1 साल का लो 250 रुपये है.
1 लाख की वैल्यू 10 साल में 13564 प्रतिशत के साथ 1.37 करोड़ रुपये रिटर्न हुई है.
Tanla Platforms Share : टानला प्लेटफॉर्म ने बीते 10 साल में 131 गुना या करीब 13005 फीसदी रिटर्न मिला है. यहां 1 लाख निवेश की वैल्यू 1.31 करोड़ हो गई है. 10 साल में शेयर 5.48 रुपये से बढ़कर 718.15 रुपये पर पहुंच गया. इसमें 712 रुपये की तेजी आई है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 2094.40 रुपये और लो 584.80 रुपये रहा है.
Deepak Nitrite Share : दीपक नाइट्राइट ने 10 साल में 117 गुना या करीब 11743 फीसदी रिटर्न हासिल हुआ है. यह शेयर 17 रुपये से 1997 रुपये का हो गया. 10 साल में निवेशकों का 1 लाख 1.17 करोड़ हो गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 3020 रुपये और 1 साल का लो 1682 रुपये है.
Caplin Point Lab Share : कैपलिन प्वॉइंट लैब ने 10 साल के दौरान 116 गुना या करीब 11500 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान निवेशकों का 1 लाख रुपया अब 1.16 करोड़ रुपया हो गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 1007 रुपये, जबकि 1 साल का लो 626 रुपये है.
HLE Glascoat Share : एचएलई ग्लास्कोट ने 10 साल के दौरान 107 गुना या करीब 10266 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान निवेशकों का 1 लाख रुपये 1.07 करोड़ रुपये हो गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 7549 रुपये, जबकि 1 साल का लो 3005 रुपये है.
Hindustan Foods Share : हिंदुस्तान फूड्स ने 10 साल के दौरान 438 गुना या करीब 43738 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान निवेशकों का 1 लाख रुपये 4.38 करोड़ रुपया हुआ है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 568 रुपये, जबकि 1 साल का लो 329 रुपये है.
GRM Overseas Share : जीआरएम ओवरसीज ने 10 साल में 197 गुना या करीब 18902 फीसदी रिटर्न दिया. इसने निवेशकों का 1 लाख रुपये 1.97 करोड़ रुपये हो गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 935 रुपये, जबकि 1 साल का 182 रुपये लो रहा है.
ये भी पढ़ें
Cashback SBI Card: कैशबैक एसबीआई कार्ड लॉन्च! हर खरीद पर मिलेगा इतना फायदा