नई दिल्लीः 10 रुपये के सिक्कों को लेकर असमंजस की स्थिति लगातार जारी है. लोग अक्सर 10 रुपये के सिक्को को लेने से इंकार करते दिख रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले आरबीआई ने विशेष नोटिफिकेशन के जरिए लोगों को बताया था कि 10 के सिक्कों के सभी 14 डिजाइन मान्य और वैध हैं. हालांकि सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को उन सिक्कों को लेकर होती है जिसमें सिक्कों में ऊपर की तरफ पंखों के आकार की 10 या 15 डिजाइन बने हुए हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि इनमें से 10 रुपये के कौन से सिक्के असली हैं.
अफवाहों में कहा जाता है कि पंखों की संख्या गिनने पर अगर 10 से ज्यादा है तो वो नकली हैं, लेकिन ये बात सही नहीं है. दरअसल पंखों के चिह्न के साथ दो सिक्के बाजार में हैं जिनमें से एक 15 पंखों वाला है और दूसरा 10 पंखों वाला ये दोनों ही सिक्के मान्य हैं और असली हैं. आरबीआई समय-समय पर इन सिक्कों को लेकर स्पष्टीकरण जारी करता रहता है जिसमें बताया है कि 10 रुपये के सिक्कों पर 10 और 15 पंखों वाले दोनों सिक्के वैध हैं.
15 पंख वाले सिक्के
बाजार में 10 रुपये का एक सिक्का है जिसमें पहले सिक्के पर ऊपर की तरफ 15 पंखों के निशान हैं और वहीं इन सिक्कों पर रुपये का प्रतीक चिह्न नहीं है. ये सिक्के भी असली हैं. इन पर रुपये का चिह्न इसलिए नहीं है क्योंकि तब तक भारतीय रुपये का प्रतीक चिह्न अस्तित्व में नहीं आया था.
10 पंखों वाला सिक्के
बाजार में 10 रुपये का एक सिक्का है जिसमें पहले सिक्के पर ऊपर की तरफ 10 पंखों के निशान हैं और वहीं इन सिक्कों पर रुपये का प्रतीक चिह्न है. लोगों का कहना है कि ये सिक्के ही असली हैं.
पंखों की आकार वाले चिह्न के साथ 22 जुलाई 2011 को 10 रुपये के सिक्के जारी किए गए. इसमे सबसे बड़ी बात ये रही कि पंखों की संख्या कम होकर 10 हो गई लेकिन पंखों के आकार के नीचे रुपये का प्रतीक चिह्न आ गया. आम तौर पर बाजार में ये अफवाह होती है कि अगर रुपये का प्रतीक चिह्न नहीं है और पंखों की संख्या 10 से ज्यादा है तो वो सिक्का नकली होगा जो सही नहीं है.
आरबीआई लोगों को संदेश भेजकर इस बात की जानकारी दे रहा है कि इन सिक्कों को बिना किसी डर के स्वीकार करना चाहिए. इसके अलावा आरबीआई ने लोगों की मदद के लिए एक नंबर भी जारी किया है जिसपर लॉल करके लोग इन सिक्कों के बारे में और जानकारी ले सकते हैं. अगर आपको कोई शंका है तो आप 14440 पर कॉल करके और जानकारी ले सकते हैं.