(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HDFC Index Fund Nifty 50 Plan: 10 हजार रुपये महीने की SIP 20 साल में आपको बना देगी करोड़पति
HDFC इंडेक्स फंड निफ्टी 50 प्लान का एक्सपेंस रेश्यो अन्य लॉर्ज कैप फंड्स के मुकाबले काफी कम है. इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.02 फीसदी है.
HDFC Index Fund Nifty 50 Plan: आपको जानकारी होगी इंडेक्स म्यूचुअल फंड (Index Mutual Fund), म्यूचुअल फंड्स की एक कैटेगरी है. अगर इसमें कोई निवेशक इंडेक्स फंड निफ्टी-50 (Nifty 50) को ट्रैक किया जाए, तो वह निफ्टी 50 जितना मजबूत होगा, और उसे उतना ही इंडेक्स फंड मिलेगा. एचडीएफसी इंडेक्स फंड निफ्टी 50 प्लान (HDFC Index Fund Nifty 50 Plan) भी एक इंडेक्स फंड है. 20 साल पहले शुरू इस फंड ने अपने निवेशकों को अब तक धमाकेदार रिटर्न दिया है.
4 स्टार रेटिंग
ये फंड उसी सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं, जिस इंडेक्स को ये ट्रैक करते हैं. एचडीएफसी (HDFC) एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित एचडीएफसी इंडेक्स फंड निफ्टी 50 प्लान 5,941 करोड़ रुपये के फंड को 30 जून तक मैनेज कर रहा था. वैल्यू रिसर्च ने इस फंड को 4 स्टार रेटिंग दी है. एचडीएफसी इंडेक्स फंड निफ्टी 50 प्लान का एक्सपेंस रेश्यो (Expense Ratio) अन्य लॉर्ज कैप फंड्स (Large Cap Funds) के मुकाबले काफी कम है. इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.02 फीसदी है.
HDFC का रिटर्न
एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 3 सालों में HDFC इंडेक्स फंड निफ्टी-50 प्लान ने 12.64 फीसदी रिटर्न दिया है.
- अगर आप 3 साल पहले इस फंड में 10 हजार रुपये मंथली एसआईपी (SIP) शुरू करें. तो 3 साल बाद उसका यह निवेश 4.50 लाख रुपये बन जायेगा.
- वही पिछले 5 साल में इस फंड ने 11.41 फीसदी रिटर्न दिया है. 10 हजार रुपये के मंथली एसआईपी से 5 साल में 8.22 लाख रुपये का फंड हो जायेगा.
- 7 साल पहले जिस निवेशक ने 10 हजार रुपये मासिक SIP शुरू की हो, तो उसकी रकम अब 13.10 लाख रुपये हो चुकी है. पिछले 10 सालों में इस फंड ने 12.83 फीसदी रिटर्न मिलेगा.
निफ्टी 50 प्लान ने 14.29 फीसदी रिटर्न
10 साल में 10 हजार रुपये के मासिक एसआईपी ने 22.54 लाख जोड़ दिए हैं. पिछले 20 सालों में एचडीएफसी इंडेक्स फंड निफ्टी 50 प्लान ने 14.29 फीसदी रिटर्न दिया है. जिस निवेशक ने 20 पहले इस फंड में 10 हजार रुपये की मासिक एसआईपी शुरू की होगी, आज उसका फंड 94.11 लाख रुपये का होगा.
यहाँ लगेगा फंड
एचडीएफसी इंडेक्स फंड निफ्टी 50 प्लान के फंड का आवंटन फाइनेंशियल (Financial) , एनर्जी (Energy), टेक्नॉलोजी (Technology), कंज्यूमर गुड्स (Consumer Goods) और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Automobile Industries) में किया है. इस फंड की टॉप 5 होल्डिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited), एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Limited), आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड (ICICI Bank Limited) और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Housing Development Finance Corporation) शामिल हैं. फंड ने अपनी 99.56 फीसदी एसेसट्स डॉमेस्टिक इक्विटी में निवेश कर रखी है.
ये भी पढ़ें
GST on Crematorium Services: क्या श्मशान सेवाओं पर भी लगेगा GST? सरकार की ओर से ये है जवाब, जानें