उभरती अर्थव्यवस्थाओं के शीर्ष 100 शैक्षणिक संस्थानों में भारत के 11 संस्थान
जारी सूची के मुताबिक, 47 देशों के कुल 533 संस्थानों में भारत के 56 संस्थानों को जगह मिली हैं. यह सिर्फ दूसरा मौका है जब शीर्ष 100 में 11 भारतीय संस्थान शामिल हुए हैं.
लंदन: उभरती अर्थव्यवस्थाओं के शीर्ष 100 शैक्षणिक संस्थानों में इस साल भारत के 11 संस्थानों ने जगह बनायी है. टाइम्स हायर एजुकेशन इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में 47 उभरती अर्थव्यवस्थाओं के शैक्षणिक संस्थानों को जगह दी गयी है. इसमें चीन के सर्वाधिक 30 संस्थानों को जगह मिली है.
शीर्ष 100 में भारत के 11 संस्थान शामिल
जारी सूची के मुताबिक, 47 देशों के कुल 533 संस्थानों में भारत के 56 संस्थानों को जगह मिली हैं. शीर्ष 100 में भारत के 11 संस्थान शामिल हैं. सूची में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) को 16वां स्थान मिला है. इसके अलावा आईआईटी खड़गपुर 32वें, आईआईटी दिल्ली 38वें और आईआईटी मद्रास 63वें स्थान पर है.
2014 में हुई थी इस रैंकिंग की शुरूआत
आईआईटी रोपड़, इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी और अमृत विश्व विद्यापीठम को शीर्ष 100 में पहली बार स्थान मिला है. इस रैंकिंग की शुरुआत 2014 में हुई. उसके बाद से यह सिर्फ दूसरा मौका है जब शीर्ष 100 में 11 भारतीय संस्थान शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
क्या राधाकृष्ण दमानी एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी को दौलत में पछाड़ देंगे?
क्या हारले डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प में होगी पार्टनरशिप? जानिए- क्या कुछ चल रहा है
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI