Bank Holidays in September 2022 : अगस्त महीने में बैंकिंग हॉलिडे (Bank Holidays) के कारण सरकारी और प्राइवेट बैंकों में कामकाज बंद रहा, जिसके चलते आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. आपको बता दे कि अगस्त महीना में अब 7 दिन शेष है, इसके बाद सितम्बर का महीना शुरू होने जा रहा है. इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है कि आखिर सितम्बर माह में कितने दिन बैंक बंद रहेगी. सितंबर में 13 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.
इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
सितंबर में अगले महीने 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालाँकि आपको बता दे कि देशभर के सभी बैंक इतने दिनों तक बंद नहीं रहेंगे. भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा जो छुट्टियां तय की हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय भी हैं. किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे. इसके आधार पर अपने बैंक से जुड़े काम-काज आप समय पर निपटा ले. जिससे आपको कोई समस्या न हो और किसी भी काम में रुकावट न आए.
देखें बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
1 सितंबर: गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)- पणजी में बैंक बंद
4 सितंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
6 सितंबर: कर्मा पूजा- रांची में बंद बैंक
7 सितंबर: पहला ओणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
8 सितंबर: थिरूओणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
9 सितंबर: इंद्रजात्रा- गंगटोक में बैंक बंद
10 सितंबर: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), श्री नरवण गुरु जयंती
11 सितंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 सितंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
21 सितंबर: श्री नरवण गुरु समाधि दिवस- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
24 सितंबर: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
25 सितंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 सितंबर: नवरात्रि स्थापना/लैनिंगथोऊ सनमाही का मेरा चाओरेन हाउबा- इंफाल और जयपुर में बैंक बंद.
कुल 13 दिन की हैं छुट्टियां
आपको बता दें सितंबर महीने में त्योहारों के चलते बैंक की कुल 13 दिन की छुट्टियां हैं. इसमें शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश शामिल है. बता दें बैंक की छुट्टियों के चलते भी आप ऑनलाइन सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. यानी आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पैसों का लेनदेन छुट्टी वाले दिन भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Explained: जानिए क्यों गौतम अडानी के टेकओवर की कोशिशों के बाद NDTV के शेयर में आया बंपर उछाल?