(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aadhaar Card: देश की 90 फीसदी आबादी तक UID ने बनाई पहुंच, कई सेवाओं में आधार हुआ जरूरी
देश की 90 फीसदी आबादी को 2022 जुलाई तक आधार कार्ड मिल चुका हैं. केंद्र की सरकार के इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
Aadhaar Card Update: देशभर में आज आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल हर तरह के सरकारी और प्राइवेट काम में हो रहा हैं. साथ ही हर आदमी का सबसे पहले पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड को ही माना जाने लगा हैं. आपको बता दे कि जुलाई 2022 के अंत तक देश की 90 फीसदी आबादी (लगभग 134 करोड़ लोग) को आधार कार्ड मिल चुका हैं. केंद्र की सरकार के इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने यह जानकारी दी है.
कई सेवाओं में हो रहा इस्तेमाल
आज आधार कार्ड का प्रयोग सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Documents) के रूप में हो रहा है. बच्चों के स्कूल एडमिशन से लेकर प्रॉपर्टी (Property Buying) खरीदने तक, हॉस्पिटल में भर्ती होने से लेकर यात्रा तक हर जगह आईडी प्रूफ (ID Proof) के रूप में इसकी जरूरत पड़ रही है. यहीं नहीं ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), राशन कार्ड (Ration Card), पैन कार्ड (Pan Card) आदि जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स को बनवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है.
इतने लोगों ने कराया अपडेट
आईटी मत्रालय के अनुसार देशभर में आधार कार्ड के लिए पंजीकरण, इस्तेमाल और इस यूनिक आईडी को अपनाने का काम तेजी से चल रहा है. जुलाई 2022 में 1.47 करोड़ लोगों ने अपना आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) करवाया है. लोगों ने आधार केन्द्रों और ऑनलाइन आधार अपडेट पोर्टल की मदद ली है. जुलाई माह के आखिर तक कुल 63.55 करोड़ लोग अपने आधार कार्ड का डेमोग्राफिक (Demographic) और बायोमैट्रिक डिटेल (Biometric Details) अपडेट करवा चुके हैं.
90 फीसद जनता हुई कवर
बताया जा रहा हैं कि जुलाई महीने में 53 लाख से अधिक नए आधार कार्ड बनाए गए हैं. इसमें ज्यादातर 18 साल से कम आयु के बच्चों के आधार कार्ड हैं. देश में अब तक 93.41 फीसदी 18 साल से अधिक आयु के लोगों का आधार कार्ड बन चुका है. लगभग 26 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 90 फीसदी लोगों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं.
इन जगह बढ़ा उपयोग
आपको बता दे कि एलपीजी (LPG), मनरेगा (MGNREGA) और नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम (NSAP) समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए पहुंचाने में आधार पेमेंट ब्रिज (Aadhaar Payment Bridge) का प्रमुख रोल है.
बढ़ गए बैंकिंग ट्रांजेक्शन
मालूम हो कि जुलाई 2022 में 12,511 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन APB के जरिये हुए हैं. आधार से 22.84 करोड़ ई-केवाईसी ट्रांजेक्शन किए हैं. आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) और माइक्रो एटीएम नेटवर्क के माध्यम से 1507 करोड़ बैंकिंग ट्रांजेक्शन काफी तेजी से हुए हैं. इस महीने में 22.37 करोड़ AEPS ट्रांजेक्शन किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Cyrus Mistry Personality: रतन टाटा की पहली पसंद थे साइरस मिस्त्री, ऐसी थी उनकी ख़ासियत