PM Kisan Samman Nidhi 13 Installment Date: अगर आप किसान है, और आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का पैसा मिलता है. तो आपको बता दे कि अब आपको इसकी 13वीं किस्त मिलने वाली है. जिसके लिए आपको ई-केवाईसी (e-Kyc) की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
जमा करें राशन कार्ड की कॉपी
इसके लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. राशन कार्ड की कॅापी जमा करनी होगी. ध्यान रहे कि अब राशन कार्ड की हार्ड कॅापी की जगह पीडीएफ फाइल अपलोड करना होगी. साथ ही ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन के समय आपने आधार नंबर सही दिया है. इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. आपको राशन कार्ड की सॅाफ्ट कॅापी की पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड करनी होगी. राशन कार्ड की कॉपी जमा नहीं कराने पर किसान इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
नियमों में किये बदलाव
केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में बदलाव किया है. इस योजना के नियम पहले की तुलना में सख्त हुए हैं. ई-केवाईसी कराना अब जरुरी हो गया है. ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान इस योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे. बिना ई-केवाईसी (E-kyc) के योजना की राशि खाते में नहीं भेजी जाएगी. इस बार सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड को इस योजना से जोड़ दिया है. इससे जिन किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है. पर वे इस किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, अब वे भी आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं.
इन बातो का रखें ध्यान
किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड भी जरुरी है. पीएम किसान योजना की राशि आपको नहीं मिलेगी. साथ ही कई बार ये भी देखा जाता है कि कुछ किसान अपना आधार नंबर व बैंक अकाउंट की डिटेल गलत भर देतें हैं. जिस कारण उनके बैंक अकाउंट में किसान योजना की राशि नहीं आती है. इस स्थिति से बचने के लिए एक बार आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर चेक कर सकते हैं.
ये है हेल्पलाइन नंबर
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना से परेशानी के लिए हेल्पलाइन नंबर-1555261 और 1800115526 या 011-23381092 दिया है. साथ ही इस नंबर टोल फ्री हैं. आप पीएम किसान योजना की ऑफिशियल ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-