Billionaires: देश और दुनिया से अब कोरोना विदाई ले रहा है, या यू कहे कि कोरोना के बाद हालत सुधर रहे है. वही दूसरी ओर कोरोना के जाने के बाद आई मंदी ने दुनिया के टॉप अमीरों की सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है. इसमें टेक कंपनियों से लेकर क्रिप्टोकरेंसी तक हर जगह घाटा देखने को मिल रहा है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स Bloomberg Billionaires Index के ताजा आकड़ों की माने तो, वर्ष 2022 की पहली छमाही (JAN से JUNE) में दुनिया के 500 शीर्ष अमीरों को 14 खरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है. यह अब तक की सबसे बड़ी छमाही गिरावट है.


एलन को 62 अरब डॉलर का नुकसान
ब्लूमबर्ग अरबपति सूची के अनुसार, विश्व के सबसे अमीर एलन मस्क की दौलत करीब 62 अरब डॉलर कम हुई है, तो जेफ बेजोस की संपत्ति में लगभग 63 अरब डॉलर की गिरावट हुई है. मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति में आधे से ज्यादा की गिरावट देखी गई है.


ये दें रहे टक्कर 
आपको बता दें कि Tesla के सह-संस्थापक एलन मस्क के पास गिरावट के बाद भी सर्वाधिक 208.5 अरब डॉलर की संपत्ति है. इसके बाद amazon के मालिक जेफ बेजोस 129.6 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. फ्रांस के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट 128.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं, इसके बाद बिल गेट्स 114.8 अरब डॉलर के साथ चौथे स्थान पर हैं.


शेयरों को बड़ा नुकसान
नीति निर्माताओ ने बढ़ी महंगाई से निपटने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की, जिसके चलते शेयरो को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा हैं. Tesla INC के शुरुआती 6 महीने सबसे खराब रहे. 



यह भी पढ़ें:
Stock Market: अगले हफ्ते भी शेयर बाजार में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव, ग्लोबल संकेतों का दिखेगा असर


Sensex की 3 कंपनियों को हुआ नुकसान, रिलायंस के शेयर्स में भारी गिरावट, जानें कितना फिसला मार्केट कैप?