Indian Railways: दिल्ली से रोहतक के लिए चलेंगी 16 कोच वाली डेली पैसेंजर्स, देखें क्या है सुविधा
Northern Railways की ओर से थ्री फेज तकनीक से लैस दो जोड़ी मेमू ट्रेनों (MEMU Trains) की शुरूआत नई दिल्ली-रोहतक-दिल्ली (New Delhi-Rohtak-Delhi section) के बीच की गई है.
![Indian Railways: दिल्ली से रोहतक के लिए चलेंगी 16 कोच वाली डेली पैसेंजर्स, देखें क्या है सुविधा 16 coach daily passengers will run from Delhi to Rohtak, see what is the convenience Indian Railways: दिल्ली से रोहतक के लिए चलेंगी 16 कोच वाली डेली पैसेंजर्स, देखें क्या है सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/ff6aed855aaa6cc47006492db813bf811660656191042109_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Northern Railways : भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों के बेहतर सफर के लिए हर रोज नई सुविधा शुरू कर रही है. रेलवे ने ट्रेनों में जबरदस्त तकनीक से लैस सुविधा उपलब्ध करवाई है. वहीं, रेलवे की ओर से दैनिक यात्रियों के लिए संचालित ट्रेनों की सुविधाओं को भी बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. नॉर्दन रेलवे (Northern Railways) की ओर से थ्री फेज तकनीक से लैस दो जोड़ी मेमू ट्रेनों (MEMU Trains) की शुरूआत नई दिल्ली-रोहतक-दिल्ली (New Delhi-Rohtak-Delhi section) के बीच की गई है.
ये हुई शुरू
उत्तर रेलवे के दिल्ली डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक डिम्पी गर्ग के मुताबिक नई दिल्ली-रोहतक-दिल्ली सेक्शन में यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों के लाभ के लिए ट्रेन नंबर 04453/ 04454/04456/ 04457 में थ्री फेज तकनीकी से लैस मेमू ट्रेन की सेवाएं शुरू की गई हैं. थ्री फेज तकनीक पर चलने वाली उत्तर रेलवे की यह पहली 16 कोच वाली मेमू ट्रेन है. दिल्ली मंडल के ई.एम.यू.कार शेड द्वारा इस 16 कोच के गठन को सफलतापूर्वक पूरा किया गया.
ये मिलेगी सुविधा
डीआरएम का कहना है कि आई.सी.एफ. चेन्नई में निर्मित यह मेमू रेक आधुनिक सुविधाओं से लैस है. यात्रियों की सुविधा के लिए आरामदायक फोम सीट, स्टील फ्लोरिंग, ग्रैब हैंडल, हाई स्पीड पंखे, स्लाइडिंग दरवाजे लगाए गए हैं.
मिलेगा बायो टॉयलेट
बताया जा रहा है कि इस ट्रेन के प्रत्येक कोच में 02 शौचालय (बायो टॉयलेट) हैं. सभी कोचों में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. लोको पायलटों और गार्डों की सुविधा के लिए जबरदस्त केबिन दिया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)