Startups: 16 साल की भारतीय लड़की ने कर दिया कमाल, खड़ी कर डाली 100 करोड़ की कंपनी!
देश की 16 वर्षीय प्रांजली अवस्थी ने एआई कंपनी से बिजनेस की शुरुआत की और कुछ ही सालों में इसे वैल्यूवेशन 100 करोड़ रुपये पहुंचा दिया.
जिस उम्र में कोई फ्यूचर को लेकर भी फैसला नहीं ले पता है, उस उम्र में एक 16 साल की लड़की ने बड़ी कंपनी खड़ी कर दी. 16 साल की एक भारतीय लड़की अपने स्टार्टअप Delv.AI के साथ AI की दुनिया में एक पहचान बना रही हैं.
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रांजली अवस्थी ने 2022 में Delv.AI को शुरू किया था. इस स्टार्टअप की कीमत पहले से ही 100 करोड़ रुपये (12 मिलियन डॉलर) है और हाल ही में मियामी टेक वीक में लोगों को इसने प्रभावित किया है.
16 साल की उम्र में अवस्थी के पास 10 लोगों की छोटी टीम है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बिजनेस की दुनिया में कदम रखने के लिए प्रांजली अवस्थी के पिता ने बहुत मदद की. जब उन्होंने कोडिंग शुरू की तो वह सिर्फ 7 साल की थीं. 11 साल की उम्र में उनका परिवार भारत से फ्लोरिडा चला गया और यहां पर बिजनेस के नए अवसर खुल गए.
फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की अनुसंधान प्रयोगशालाओं में इंटर्नशिप से इन्होंने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा. जब उसने इंटर्नशिप शुरू की तब वह 13 वर्ष की थी. वह समय था जब चैटजीपीटी-3 बीटा अभी जारी हुआ था. इसी दौरान Delv.AI का विचार अवस्थी के मन में आया था.
इसके बाद हाई स्कूल की छात्रा को बैकएंड कैपिटल के लुसी गुओ और डेव फोंटेनोट के लीडरशिप में मियामी में एक एआई स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम में इस बिजनेस को एक्सेप्ट किया गया, जिसके बाद इनकी बिजनेस यात्रा शुरू हो गई. बिजनेस टुडे के अनुसार, उनकी Delv.AI को प्रोडक्ट हंट पर भी लॉन्च किया गया.
गौरतलब है कि एक्सेलेरेटर प्रोग्राम ने अवस्थी को ऑन डेक और विलेज ग्लोबल से निवेश सुरक्षित करने में भी मदद की है. कंपनी ने फंडिंग में 450,000 डॉलर (लगभग 3.7 करोड़ रुपये) जुटाए और आज इसका मूल्य 100 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें