यह योजना लोगों को कितनी पसंद आ रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें अब तक 2.75 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं.
कौन उठा सकता है इसका लाभ?
- 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है.
- इस स्कीम लेने पर इसमें कम से कम 20 साल निवेश करना होगा.
- सेविंग बैंक अकाउंट, आधार और एक्टिव मोबाइल नंबर इस स्कीम में शामिल होने के लिए जरूरी है.
योजना की खास बातें
- सब्स्क्राइबर जितना ज्यादा कंट्रीब्यूशन करेगा, उसे रिटायरमेंट के बाद उतनी ही ज्यादा पेंशन मिलेगी.
- 1 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा. यह 18 साल की उम्र में स्कीम लेने पर होगा.
- अगर कोई सब्स्क्राइबर 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो उसे 291 से लेकर 1454 रुपए प्रतिमाह तक का मंथली कंट्रीब्यूशन करना होगा.
- निवेशक सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स बेनीफिट क्लेम कर सकेंगे.
- इस योजना में अपनी सुविधा के अनुसार किस्त दे सकते हैं. मंथली, क्वाटरली या सेमी-एनुअल यानी 6 माह की अवधि में किस्त दी जा सकती है.
- किस्त ऑटो-डेबिट हो जाएगी. आपके अकाउंट से तय राशि अपने आप कट जाएगी और आपके पेंशन खाते में जमा हो जाएगी.
ऐसे खोल सकते हैं अकाउंट
- किसी भी बैंक में जाकर अकाउंट ओपन करवाया जा सकता है.
- अटल पेंशन योजना के फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ बैंक ब्रांच में जमा करना होगा.
- एप्लीकेशन अप्रूवड होने के बाद आपके पास कंफर्मेशन का मैसेज आएगा.
ऑनलाइन ऐसे खोले खाता
- एसबीआई खाता धाररक नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन भी खाता खुलवा सकते हैं.
- सबसे पहले SBI में लॉग इन करें और फिर e-Services लिंक पर क्लिक करें.
- नया विंडो खुल जाएगा और इस पर सोशल सिक्युरिटी स्कीम नाम का एक लिंक होगा जिसे क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको 3 विकल्प दिखेंगे, PMJJBY/PMSBY/APY. आपको APY यानी अटल पेंशन योजना पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद अकाउंट नंबर, नाम, उम्र और पता आदि की जानकारी देनी होगी.
- पेंशन के विकल्प चुनने होंगे. मसलन 5000 रुपए या 1000 रुपए मंथली.
- उसके बाद आपकी उम्र के आधार पर आपका मंथली कंट्रीब्यूशन तय हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
शाम के बाद Madhubala के पिता नहीं करने देते थे शूटिंग, कई और भी बंदिशों में बिताया जीवन, छोटी बहन ने खोले कई राज़