मदद के नाम पर दूसरे के एटीएम से निकालते थे पैसे, 300 लोगों को बनाया था शिकार, 2 गिरफ्तार
आरोपियों के पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 17 एटीएम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. दोनों इन पैसों का इस्तेमाल ऑनलाइन खरीददारी के लिए करते थे.
नई दिल्लीः दिल्ली के आजादपुर में पुलिस ने दो लोगों को दूसरे के एटीएम का इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से पैसे निकालने के मामले में गिरफ्तार किया है. ये लोग मदद करने के नाम पर बुजुर्ग और कम पढ़े- लिखे लोगों को अपना शिकार बनाते थे. आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के निवासी मोहम्मद आरिफ और समीर के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 17 एटीएम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. दोनों इन पैसों का इस्तेमाल ऑनलाइन खरीददारी के लिए करते थे.
दिल्ली पुलिस ने इस गिरफ्तारी के साथ एटीएम से धोखाधड़ी के नौ मामलों और बाइक चोरी के एक मुकदमे को हल करने का दावा किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने इसी तरीके से दिल्ली एनसीआर के 300 लोगों को ठगी का शिकार बनाया. दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (अपराध) आलोक कुमार ने बताया कि उन्हें इन लोगों के द्वारा एटीएम ठगी करने के बारे में सूचना मिली थी. इसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए 21 जुलाई को हमने आजादपुर इलाके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वो गलत संगत में पड़ गए थे और उसके बाद उन लोगों ने एक ऐसे गैंग को जॉइन कर लिया जो धोखे से लोगों को लूटता था और इसके बाद एटीएम कार्ड के जरिए लोगों को लूटना शुरू कर दिया.